क्राइम प्रयागराज बड़ी खबर

अतीक के बेटे-पत्नी से लेकर गुड्डू मुस्लिम तक, उमेश पाल केस में ये सभी पुलिस की रडार पर

Umesh Pal Murder Case Update: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर इनाम घोषित किया जा चुका है. मगर इस हत्याकांड में कई ऐसे किरदार हैं, जो शूटआउट में भले ही शामिल नहीं थे लेकिन उनकी शूटआउट की साजिश और शूटरों की मदद में जरूर शामिल होने की आशंका है और अब वे पुलिस की रडार पर हैं. उमेश पाल हत्याकांड के कौन-कौन हैं पुलिस की रडार पर? आइए जानते हैं.

अतीक का बेटा असद

उमेश पाल हत्याकांड का सबसे प्रमुख किरदार अतीक अहमद का बेटा असद बताया जा रहा है. असद, अतीक का तीसरा नंबर का बेटा है. उमेश पाल हत्याकांड में क्रेटा कार से उतरकर पिस्टल से फायरिंग करने वाला असद बताया जा रहा है. असद लखनऊ में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था. वर्तमान में असद पर ढाई लाख का इनाम है, जिसकी तलाश में टीमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल से लेकर नेपाल में तक खाक छान रही हैं.

गुड्डू मुस्लिम

उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम बम बाजी करता नजर आ रहा है. गुड्डू हिस्ट्रीशीटर अपराधी रहा है. उत्तर प्रदेश के तमाम माफियाओं से गुड्डू मुस्लिम के संबंध रहे हैं. वर्तमान में बताया जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद गोरखपुर की तरफ निकला था, लेकिन अब पुलिस को उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा है.

मोहम्मद गुलाम

मोहम्मद गुलाम प्रयागराज में बीजेपी के स्थानीय नेता का भाई है. उमेश पाल हत्याकांड में दुकान के अंदर खड़ा शूटर मोहम्मद गुलाम है, जो असद का बेहद करीबी है. एसटीएफ को आशंका है कि असद और गुलाम एक साथ किसी सुरक्षित स्थान पर छिप कर बैठ गए हैं.

साबिर

साबिर अतीक अहमद का बेहद करीबी और भरोसेमंद शख्स है. अतीक अहमद और उसके बेटों के जेल जाने के बाद साबिर ही शाइस्ता की सुरक्षा में साथ रहने वाला व्यक्ति है. उमेश पाल हत्याकांड में कथित तौर पर साबिर, असद के साथ क्रेटा कार से बाहर निकलकर राइफल से फायरिंग करता है और साबिर ने ही उमेश पाल के गनर संदीप निषाद को गोली मारकर मौत के घाट उतारा था.

मोहम्मद अरमान

अरमान बीते 20 सालों से प्रयागराज में कबाब पराठा की दुकान लगाकर रह रहा था. अतीक के करीबी के साथ अरमान घूमता था. उमेश पाल हत्याकांड में लाल रंग की बाइक से गुड्डू मुस्लिम को लाने वाला अरमान ही है. अरमान मूलता बिहार का रहने वाला है, जिसकी तलाश में गया, समस्तीपुर, सासाराम में तक पुलिस छापेमारी कर रही है.

शाइस्ता परवीन

शाइस्ता परवीन पर 25000 का इनाम है. शाइस्ता, अतीक अहमद की पत्नी है. पुलिस को शक है उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सभी शूटर शाइस्ता के किराए वाले मकान में मिलने आए थे. उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन नामजद आरोपी है, जो हत्याकांड के बाद कोर्ट में पैरवी कर रही थी. लेकिन दो दिन पहले शाइस्ता परवीन पर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

नफीस बिरयानी

नफीस खान प्रयागराज में Eat On बिरयानी के नाम से रेस्टोरेंट्स चलाता है. उमेश पाल हत्याकांड में जिस क्रेटा कार से अतीक अहमद का बेटा असद उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने पहुंचा था, वह क्रेटा कार कुछ समय पहले तक नफीस के नाम थी लेकिन वर्तमान में उस कार को नफीस ने रुखसार नामक महिला के नाम ट्रांसफर कर दिया था. बैंक में रुखसार का कोई ट्रांजैक्शन पुलिस को नहीं मिला है. वहीं रुखसार नफीस अहमद के छोटे भाई की पत्नी बताई जा रही है. पुलिस को शक है कि यह कार का ट्रांसफर एक साजिश का हिस्सा है.

बल्ली पंडित

बल्ली पंडित अतीक का करीबी रहा है. बताया जा रहा है वर्तमान में बली पंडित को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. अतीक के जेल जाने के बाद बल्ली पंडित शाइस्ता के लिए चुनावी काम देखता था. उमेश पाल हत्याकांड से कुछ दिन पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें शाइस्ता के साथ साबिर और बल्ली साथ घूमते दिखे है. फिलहाल शाइस्ता के बारे में जानकारी जुटाने के लिए बल्ली को पुलिस ने हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ ने मचा दिया धमाल चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा जानिए कानपुर के करौली बाबा के टॉप 5 बड़े दावे जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे