लेटेस्ट न्यूज़

कौन हैं DM राजेंद्र पेंसिया जिन्होंने छापा मार पाया कि टीचर ने स्कूल में 1 घंटे चलाया था कैंडी क्रश?

अभिनव माथुर

संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया इन दिनों चर्चा के केंद्र में हैं. दरअसल, डीएम पेंसिया संभल ब्लॉक के शरीफपुर गांव के  प्राथमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने पाया कि टीचर अध्यापन हो छोड़ कुछ और हो काम में व्यस्त हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया इन दिनों चर्चा के केंद्र में हैं. दरअसल, डीएम पेंसिया संभल ब्लॉक के शरीफपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने पाया कि टीचर अध्यापन हो छोड़ कुछ और हो काम में व्यस्त हैं. दरअसल एक टीचर की फोन हिस्ट्री चेक करने पर पता चला कि उसने साढ़े पांच घंटे की ड्यूटी में ढाई घंटे फोन चलाया जिसमें वह 1 घंटे 17 मिनट तक कैंडी क्रश खेलता रहा था. ऐसे में डीएम राजेंद्र पेंसिया अपनी इस कार्रवाई के बाद से सुर्खियों में हैं और लोग उनके बारे में जानना चाह रहे हैं. इस बीच यूपी Tak ने डीएम के बारे में जानकारी हासिल की है, जिसे आप खबर में आगे जान सकते हैं.

यह भी पढ़ें...