संभल शाही जामा मस्जिद की गुंबद के पास ये क्या करते दिखे इमाम, लाउडस्पीकर कहां गया? ये पता चला

अभिनव माथुर

UP News: हिंदू मंदिर के दावों, कोर्ट कमीशन के सर्वे और संभल हिंसा के बाद से संभल की जामा मस्जिद चर्चाओं में हैं. अब इस शाही मस्जिद के इमाम का एक वीडियो सामने आया है, जो खूब चर्चओं में हैं.

ADVERTISEMENT

Sambhal, Sambhal Jama Masjid, Sambhal Shahi  Jama Masjid, Sambhal News, Sambhal Viral news, Sambhal viral video, up news, संभल, संभल जामा मस्जिद, यूपी न्यूज
up news
social share
google news

UP News: हिंदू मंदिर के दावों, कोर्ट कमीशन के सर्वे और संभल हिंसा के बाद से संभल की शाही जामा मस्जिद चर्चाओं में है. अब संभल की जामा मस्जिद से संबंधित एक वीडियो सामने आई है. इस वीडियो में जामा मस्जिद के इमाम बिना लाउडस्पीकर के अजान देते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब ये वीडियो चर्चाओंं में बनी हुई है.

वीडियो में दिख रहा है कि संभल जामा मस्जिद में मस्जिद इमाम गुंबद के पास खड़े होकर अजान दे रहे हैं. इसके बाद से ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है. इससे साफ है कि अब संभल जामा मस्जिद में बिना लाउडस्पीकर के ही अजान दी जा रही है.

क्यों दी जा रही बिना लाउडस्पीकर के अजान?

बता दें कि संभल हिंसा के बाद से पुलिस-प्रशासन काफी सख्त है. इसी दौरान धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल के खिलाफ भी काफी सख्ती पुलिस-प्रशासन की तरफ से की गई थी. पिछले दिनों संभल पुलिस लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर सख्त कार्रवाई कर चुकी है, जिसमें एक इमाम पर हुआ एक्शन काफी चर्चाओं में भी रहा था. 

यह भी पढ़ें...

माना जा रहा है कि पुलिस-प्रशासन की सख्ती को देखते हुए ही अब संभल जामा मस्जिद के इमाम बिना लाउडस्पीकर के ही अजान दे रहे हैं. फिलहाल ये वीडियो खूब चर्चाओं में बना हुआ है.

संभल जामा मस्जिद पर है विवाद

दरअसल हिंदू पक्ष का दावा है कि संभल जामा मस्जिद हिंदू मंदिर को तोड़कर बनाई गई है. हिंदू पक्ष मुगलकालीन दस्तावेजों, ब्रिटिश राज की ASI रिपोर्ट को सामने रखकर ये दावा करते हैं. दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष का कहना है कि संभल की जामा मस्जिद मुगल काल में किसी भी मंदिर को तोड़कर नहीं बनाई गई थी.

बता दें कि ये मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है. जामा मस्जिद के कोर्ट कमीशन के सर्वे के दौरान संभल में जमकर हिंसा भड़की थी, जिसमें कई उपद्रवी भी मारे गए थे और पुलिस तक को गोलियां लगी थीं. फिलहाल पुलिस लगातार संभल हिंसा के मामले में कार्रवाई कर रही है. 

    follow whatsapp