जिस शाहरुख पठान का हुआ एनकाउंटर मुजफ्फरनगर में उसका नमाज ए जनाजा देख उड़ जाएंगे होश!
UP News: शाहरुख पठान मुजफ्फरनगर के खालापार का रहने वाला था. इसका शव जब इसके घर पहुंचा तो वहां भारी भीड़ जमा हो गई.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ मिलकर शाहरुख पठान के खिलाफ ऑपरेशन चलाया और बदमाश शाहरुख पठान को एनकाउंटर में मार गिराया. शाहरुख पठान, माफिया मुख्तार अंसारी और संजीव जीवा का करीबी और उनका शूटर था. इसके खिलाफ कई हत्या और रंगदारी के केस दर्ज थे और इसका नाम यूपी से लेकर उत्तराखंड तक में हुए हत्याकांडों में सामने आ चुका था.









