कांवड़ यात्रा को लेकर चंदौली में प्रशासन अलर्ट मोड पर: DM-SP फील्ड में उतरे, सड़क से रेल तक चप्पे-चप्पे पर नजर
सावन के पहले सोमवार पर चंदौली में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर. डीएम और एसपी खुद फील्ड में उतरकर सड़क, रेल और सोशल मीडिया पर कर रहे मॉनिटरिंग. जानिए भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए क्या हैं खास इंतजाम.
ADVERTISEMENT

सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है और इसके साथ ही देवाधिदेव महादेव के भक्त कांवड़िये भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों की ओर रवाना हो रहे हैं. सावन में मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ और कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त और एक्शन मोड में नजर आ रहा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में भी जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. आलम यह है कि जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) जिले के आला अधिकारियों के साथ लगातार फील्ड में भ्रमण कर रहे हैं और पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कांवड़ यात्रा वाले मार्गों को चिन्हित कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, वहीं ट्रेनों से यात्रा करने वाले कांवड़ियों के लिए भी समुचित प्रबंध किए गए हैं, जिसकी निगरानी लगातार जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर DM-SP ने लिया जायजा, कांवड़ियों से की बात
पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में स्थित दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन है. यहां चंदौली जिले के डीएम और एसपी पहुंचे और बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले कांवड़ियों से उनका हालचाल जाना. दरअसल, उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर स्थित चंदौली जिले में सावन के महीने में कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिले के आला अधिकारी इस बात पर लगातार फोकस कर रहे हैं कि शिवभक्त कांवड़ियों के साथ-साथ आम श्रद्धालुओं को भी इस दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो.
सावन के महीने में सोमवार के दिन वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए हजारों की तादाद में लोग पैदल यात्रा करते हुए चंदौली होते हुए वाराणसी की तरफ जाते हैं. वहीं, ट्रेनों के माध्यम से पूरे महीने लाखों की तादाद में कांवड़िये झारखंड के देवघर में स्थित बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करने के लिए रवाना होते हैं. ऐसे में एक तरफ जहां सड़क मार्ग पर कांवड़ियों की भीड़ होती है, वहीं दूसरी तरफ ट्रेनों में भी कांवड़ियों की जबरदस्त भीड़ उमड़ती है.
यह भी पढ़ें...
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग: 'सभी विभागों को दिए गए निर्देश, शांतिपूर्ण यात्रा सुनिश्चित'
चंदौली के जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर जनपद में पहले ही तीन-चार बैठकें हो चुकी हैं. उन्होंने कहा, 'सभी विभागों को निर्देशित कर दिया गया है कि उनके स्तर पर क्या-क्या कार्रवाइयां करनी हैं. इसी को लेकर आज हम लोगों द्वारा क्षेत्र का भ्रमण भी किया जा रहा है.' डीएम ने बताया कि बिहार बॉर्डर की ओर से चंदौली होते हुए बनारस की तरफ जाने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए नेशनल हाईवे पर अलग-अलग पॉइंट बनाए गए हैं और मूवमेंट प्लान भी तैयार किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि मुगलसराय से लेकर बनारस का रूट भी काफी महत्वपूर्ण है, जिसके लिए पीडब्ल्यूडी के साथ बैठक कर रूट क्लियर कर लिया गया है ताकि कोई समस्या न आए. जनपद के प्राचीन मंदिरों में भी सारे इंतजाम कर लिए गए हैं. रेलवे स्टेशन पर भी सभी व्यवस्थाएं देखी गई हैं और रेलवे से समन्वय स्थापित किया गया है. डीएम गर्ग ने विश्वास दिलाया कि पूरे जनपद में यह यात्रा शांति के साथ संपन्न होगी.
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे: 'सीसीटीवी से मॉनिटरिंग, ट्रैफिक डायवर्जन और सोशल मीडिया पर नजर'
चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे ने बताया कि मुगलसराय स्टेशन पर डीएम महोदय, आरपीएफ कमांडेंट और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा, "यहां पर वाराणसी और बैजनाथ धाम के लिए श्रद्धालुओं की काफी आवाजाही रहती है." एसपी लांगहे ने बताया कि रेलवे से भी बात हो गई है कि अगर श्रद्धालुओं का लोड बढ़ेगा तो उन्हें सुरक्षित रूप से यहां से भेजा जाएगा. होल्डिंग एरिया भी देखे गए हैं ताकि लोगों को सुरक्षित तरीके से रखा जा सके. जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम सक्रिय है और सीसीटीवी से लगातार मॉनिटरिंग भी हो रही है. शाम 6 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी सक्रिय हो जाएगा, जिसमें भारी ट्रैफिक की आवाजाही पर भी नजर रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि डीजे संचालकों को भी निर्देश दे दिए गए हैं और सोशल मीडिया पर भी निरंतर निगरानी की जा रही है. नेशनल हाईवे पर भी निरीक्षण किया गया है ताकि श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए सुरक्षित मार्ग में कोई दिक्कत न हो.
सुरक्षा और सुविधा का संगम: प्रशासन की चौतरफा तैयारी
कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने तमाम तरह के इंतजाम किए हैं. चंदौली के डीएम और एसपी लगातार पूरे हालात पर नजर रखे हुए हैं और फील्ड में उतरकर स्थलीय निरीक्षण भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में चंदौली के डीएम और एसपी ने जिले और रेलवे के अधिकारियों के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर इंस्पेक्शन किया और व्यवस्था की जांच-पड़ताल की. इसके साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई और सड़क मार्ग पर भी निरीक्षण किया गया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर मौजूद कांवड़ियों से डीएम और एसपी ने बातचीत की और उन्हें सुरक्षित यात्रा करने की सलाह दी. प्रशासन का यह 'अलर्ट मोड' यह सुनिश्चित करने के लिए है कि सावन का यह पवित्र पर्व सभी के लिए सुरक्षित और सुगम हो.