लेटेस्ट न्यूज़

कांवड़ यात्रा को लेकर चंदौली में प्रशासन अलर्ट मोड पर: DM-SP फील्ड में उतरे, सड़क से रेल तक चप्पे-चप्पे पर नजर

उदय गुप्ता

सावन के पहले सोमवार पर चंदौली में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर. डीएम और एसपी खुद फील्ड में उतरकर सड़क, रेल और सोशल मीडिया पर कर रहे मॉनिटरिंग. जानिए भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए क्या हैं खास इंतजाम.

ADVERTISEMENT

Chandauli kanwar yatra
Chandauli kanwar yatra
social share

सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है और इसके साथ ही देवाधिदेव महादेव के भक्त कांवड़िये भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिवालयों की ओर रवाना हो रहे हैं. सावन में मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ और कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त और एक्शन मोड में नजर आ रहा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में भी जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. आलम यह है कि जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) जिले के आला अधिकारियों के साथ लगातार फील्ड में भ्रमण कर रहे हैं और पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कांवड़ यात्रा वाले मार्गों को चिन्हित कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, वहीं ट्रेनों से यात्रा करने वाले कांवड़ियों के लिए भी समुचित प्रबंध किए गए हैं, जिसकी निगरानी लगातार जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है.

यह भी पढ़ें...