ऐसा क्या करती थी महिला हेड जिसकी वजह से मेरठ के RAF जवान ने परिवार संग उठाया ऐसा बड़ा कदम? बेटी का बयान चौंका देगा

उस्मान चौधरी

UP News: क्या कोई अधिकारी अपने अंडर काम करने वाले कर्मियों को इतना प्रताड़ित कर सकता है कि वह कर्मी अपने पूरे परिवार के साथ अपने परिवार को ही खत्म करने की कोशिश कर डाले? उत्तर प्रदेश के मेरठ से जो मामला सामने आया है, उसने सभी को हिला दिया है.

ADVERTISEMENT

UP News: Can an officer harass his subordinates so much that he tries to destroy his own family along with his entire family? The case that has come to light from Meerut in Uttar Pradesh has shaken everyone.
UP News
social share
google news

UP News: क्या कोई अधिकारी अपने अंडर काम करने वाले कर्मियों को इतना प्रताड़ित कर सकता है कि वह कर्मी अपने पूरे परिवार के साथ अपने परिवार को ही खत्म करने की कोशिश कर डाले? उत्तर प्रदेश के मेरठ से जो मामला सामने आया है, उसने सभी को हिला दिया है. यहां आरएएफ अंबाला में तैनात जवान केशपाल सिंह ने अपने परिवार के साथ इतना बड़ा कदम उठा लिया, जिससे हर कोई सकते में हैं. 

आरोप है कि केशवपाल सिंह की महिला हेड उन्हें बहुत प्रताड़ित किया करती थीं. महिला हेड ने जवान केशवपाल सिंह को इतना अधिक प्रताड़ित किया कि जवान ने परिवार समेत जान देना की बेहतर समझा और ये बड़ा कदम उठा लिया. इलाज के दौरान जवान की तो मौत हो गई. मगर उसकी पत्नी गंभीर हालत में हैं और उसकी मासूम बेटी बच गई है. जवान की मासूम बेटी का कहना था कि पापा की महिला हेड की वजह से पूरा परिवार परेशान रहता था. वह बहुत टॉर्चर करती थीं.

मेरठ के जवान ने महिला हेड से परेशान होकर ये क्या कर डाला?

ये पूरा मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां मूल रूप से बागपत के निवासी वर्तमान में कंकड़खेड़ा में रहने वाले अंबाला में RAF में तैनात जवान केशपाल सिंह ने अपनी बेटी और पत्नी सहित जहरीला पदार्थ खा लिया. जवान की पत्नी का नाम प्रियंका देवी है तो बेटी की उम्र 13 साल है. इलाज के दौरान जवान केशपाल की मौत हो गई है तो वहीं पत्नी की हालत गंभीर है. मगर बेटी को डॉक्टरों ने बचा लिया है.

यह भी पढ़ें...

मासूम बेटी ने किया सनसनीखेज खुलासा

मृतक जवान की बेटी नव्या ने बताया, पापा की एक महिला हेड हैं. उन्होंने पापा का काफी मिस यूज किया और हमारे पूरे परिवार को ये कदम उठाने के लिए मजबूर किया. पापा की महिला हेड लगातार प्रताड़ित कर रही थी. वह पापा को घमकी देती थी कि वह उनकी बेटी यानी मुझे 36 घंटे में जेल भिजवा देगी और पूरे परिवार को तबाह कर देगी.

मृतक की 13 साल की बेटी ने बताया, पापा ही महिला हेड कहती थी कि तुम्हारे घर में छापा पड़ेगा और तुम सब कंगाल होंगे. वह पापा को बार-बार धमकाती थी और उन्हें प्रताड़ित करती थी. उसकी वजह से हम सभी बहुत परेशान रहते थे. इसलिए पापा ने हमारे साथ मिलकर ये कदम उठाया.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया, आरएएफ जवान ने पत्नी और बेटी के साथ जहर खाया है. इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया है. पत्नी और बेटी का इलाज जारी है. बेटी को बचा लिया गया है. पत्नी गंभीर है. पूरे मामले की जांच की जाएगी. जांच के दौरान जो भी सामने आएगा, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp