ताजमहल के अंदर मकबरे के पास चढ़ाया गया जल, विनेश और श्याम ने ये क्या किया?

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

Agra Taj Mahal
Agra Taj Mahal
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा में 2 युवकों ने ताजमहल के  जाकर नीचे स्थित असली मकबर की तरफ जाने वाली सीढ़ियों पर जल चढ़ा दिया. दरअसल ताजमहल के अंदर जो मकबरे आप देखते हैं, उससे ठीक नीचे असली मकबरे हैं. नीचे जाने का रास्ता भी वहां मौजूद है. इन दोनों युवकों ने उन्हीं सीढ़ियों पर जल चढ़ा दिया. 

दरअसल इन दोनों युवकों का दावा है कि ये ताजमहल नहीं बल्कि तेजोमहालय है. जैसे ही मकबरे के करीब जल चढ़ाने की खबर ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ को मिली, उन्होंने फौरन दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. सीआईएसएफ ने दोनों के पास से जल भी बरामद कर लिया. इसके बाद इन दोनों को पुलिस को सौंप दिया गया. 

हिंदू महासभा से जुड़े हैं दोनों युवक

बता दें कि विनेश और श्याम नाम के दो युवकों ने ताजमहल के अंदर जल चढ़ाया है. ये दोनों युवक हिंदू महासभा से जुड़े बताए जा रहे हैं. फिलहाल आगरा पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस अधिकारी मामले की जांच की बात कह रहे हैं. ये साफ नहीं हो पाया है कि ताजमहल के अंदर स्थित मकबरे के पास जो जल चढ़ाया गया है, वह गंगा जल है या साधारण जल.  

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर (डीसीपी सिटी) आगरा सूरज राय ने बताया, ‘ताजमहल के अंदर की सुरक्षा सीआईएसएफ देखती है. उनकी तरफ से बताया गया है कि 2 लड़कों ने अंदर बोतल से जल चढ़ाया है. दोनों युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT