लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस से बचने के लिए I20 चालक ने बैक गियर में ही 2KM तक दौड़ा दी कार, गाजियाबाद से वीडियो Viral

मयंक गौड़

गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके की एलिवेटेड रोड में बीती देर रात जो हुआ, उसे देख सभी चौंक गए. यहां पुलिस की गाड़ी एक i20 गाड़ी के पीछे दौड़ रही थी. मगर कार सवार भी पुलिस से बचने के लिए अपनी कार को बैक गियर में ही भगा रहा था.

ADVERTISEMENT

The driver eventually escaped without being caught.
The driver eventually escaped without being caught.
social share

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एलिवेटेड रोड में बीते देर रात एक पुलिस गाड़ी और एक कार के बीच जो हुआ, उसे देख हर कोई चौंक गया. दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि एक पुलिस की गाड़ी, आई-20 गाड़ी के पीछे दौड़ रही है. मगर कार सवार बैक गियर में ही गाड़ी को रोड पर तेज रफ्तार से पीछे की तरफ भगा रहा है. वायरल वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है.

यह भी पढ़ें...