EX BJP MLA पिता का घर छोड़ प्रेमी से शादी करने वाली साक्षी पर अब सास-ससुर ने ही लगा दिए बड़े आरोप
बरेली के भाजपा नेता की बेटी साक्षी मिश्रा फिर चर्चाओं में हैं. इस बार साक्षी ने अपने ससुर-सास के खिलाफ मारपीट और दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. मगर अब साक्षी के सास-ससुर ने साक्षी और अजितेश के खिलाफ ही गंभीर आरोप लगा दिए हैं.
ADVERTISEMENT

साक्षी मिश्रा, अजितेश और सास-ससुर
Bareilly News: भाजपा के पूर्व विधायक पप्पू भरतौल उर्फ राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी ने साल 2019 में घर से भागकर अपने प्रेमी अजितेश संग शादी की थी. साक्षी का आरोप था कि अजितेश दलित वर्ग से आते हैं, ऐसे में उसके परिवार वालें इस रिश्ते के लिए राजी नहीं हैं. इस दौरान साक्षी ने अपने पिता और परिवार से जान का खतरा भी बताया था. अब साल 2024 में इस मामले में नया मोड़ आया है.









