बांदा: मोर्चरी में रखे नाबालिग लड़की की डेड बॉडी देख पुलिस और परिजनों के उड़े होश, आखिर हुआ क्या?
उत्तर प्रदेश के बांदा से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को भी शर्मसारकर दिया है. यहां किसी ने मोर्चरी में रखी लाश से मृतका के नाक और कान के गहने चोरी कर लिए.
ADVERTISEMENT
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को भी शर्मसारकर दिया है. यहां किसी ने मोर्चरी में रखी लाश से मृतका के नाक और कान के गहने चोरी कर लिए. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए लिखा पढ़ी शुरू की. जैसे ही शव सामने आया तो उसके गहने गायब मिले. ये देख परिजन भड़क गए.
फिलहाल सीएमएस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच के निर्देश दिए हैं. सीएमएस का कहना है कि किसी बाहरी अराजक तत्व द्वारा ऐसा किया जाना लग रहा है, क्योंकि ताला बंद था और चाभी हमारे कर्मियों के पास ही थी. सीएमएस का कहना है कि जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मोर्चरी में से गहने हुए चोरी
मिली जानकारी के मुताबिक, बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र में कल एक सड़क हादसे में एक नाबालिग की मौत हुई थी. पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था. शव का पोस्टमॉर्टम होना था. इसी बीच शव के कान और नाम में सोने के गहने थे. किसी ने नाबालिग द्वारा पहने गए गहने चोरी कर लिए.
मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस कानूनी कार्रवाई करने पहुचीं. जैसे ही शव की जांच की गई तो गहने गायब दिखे. परिजनों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. नाबालिग के परिजनों ने अस्पताल की सुरक्षा को लेकर सवाल किए और आरोपियों के खिलाफ सख्स से सख्त कार्रवाई की मांग की.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
क्या कहा सीएमएस ने
इस पूरे मामले पर जिला अस्पताल के CMS डॉक्टर आर.के गुप्ता ने बताया, नाबालिग की हादसे में मौत हो गई थी. शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया था. परिजनों का कहना है कि नाक और कान में सोने के गहने थे. मोर्चरी का ताला बंद था. चाभी भी हमारे कर्मचारियों के पास थी. वहां खिड़की है, जो टूटी हुई है. लगता है कि ये काम किसी बाहरी शख्स का है. मामले में जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT