लेटेस्ट न्यूज़

1, 2 या 3 नहीं...कासगंज में 9 बच्चों की मां रीना ने प्रेमी हनीफ के लिए पति संग कर दिया कांड, दोनों अब कहां हैं?

देवेश सिंह

Kasganj Crime News: कासगंज जिले में 9 बच्चों की मां ने अपने प्रमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी. जानें अब दोनों आरोपी कहां हैं?

ADVERTISEMENT

Kasganj crime News
Kasganj crime News
social share

Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां 9 बच्चों की मां ने अपने प्रमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी. यह मामला पटियाली थाना क्षेत्र के भरगेन गांव का है. यहां एक बंद पड़े ईंट भट्ठे से एक मजदूर का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान कायमगंज निवासी रतिराम नट के रूप में हुई है. अब इस मामले में पुलिस ने रतिराम की पत्नी रीना और उसके प्रेमी हनीफ के खिलाफ नामजद तहरीर दर्ज की है.

यह भी पढ़ें...