सोनभद्र में मालगाड़ी हुई डिरेल, उठे सवाल तो रेलवे ने कहा- इंजन, पटरी और डिब्बा कुछ भी हमारा नहीं

यूपी तक

ADVERTISEMENT

 train accident coal good carrying
train accident coal good carrying
social share
google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में मालगाड़ी डिरेल होकर पलट गई.  रविवार यानी 11 अगस्त को सुबह शक्तिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनसीएल खड़िया परियोजना से अनपरा पावर प्लांट के लिए कोयला लेकर मालगाड़ी जा रही थी. वहीं स्टेशन से कुछ ही दूरी पर इंजन समेत कोयले से भरी दो बोगियां डिरेल होकर पलट गई. वहीं इस हादसे पर  कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला किया तो अब वहीं रेलवे ने इस हादसे को लेकर अब अपना  बयान जारी किया है. 

सोनभद्र में मालगाड़ी हुई डिरेल

भारतीय रेलवे ने रविवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक मालगाड़ी के डिरेल होने के कांग्रेस के दावे को खारिज कर दिया है. रेलवे ने स्पष्ट किया कि वीडियो में दिखाया गया लोकोमोटिव और रेल ट्रैक भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे का हिस्सा नहीं हैं.कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर पटरी से उतरी एक मालगाड़ी का एक वीडियो पोस्ट किया था और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर हमला करते हुए उन्हें रील मंत्री बताया था. 

उठे सवाल तो रेलवे ने ये कहा

इसी वीडियो पर रेलवे ने स्पष्टीकरण करते हुए कहा कि वीडियो में दिखाया गया लोकोमोटिव और रेल ट्रैक भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे का हिस्सा नहीं हैं. कांग्रेस के दावों का खारिज करते हुए कहा कि रेल मंत्रालय ने भी एक्स पर लिखा, "लोकोमोटिव भारतीय रेलवे का नहीं है. ट्रैक भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे का हिस्सा नहीं है और वैगन भी भारतीय रेलवे के स्वामित्व में नहीं है."

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि बीते रविवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक बिजली संयंत्र द्वारा बनाए गए रेल ट्रैक पर एक निजी मालगाड़ी के दो वैगन और लोकोमोटिव पटरी से उतर गए. रविवार सुबह करीब 11.30 बजे शक्तिनगर इलाके में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन खड़िया में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) से अनपरा बिजली संयंत्र तक कोयला ले जा रही थी. रेलवे ने स्पष्ट किया कि ट्रैक, वैगन और लोकोमोटिव पावर प्लांट के थे

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT