बरेली में हुआ तेज धमाका और गई अतीक, सरताज-फैजान की जान, कैसे हुआ ये विस्फोट और अंदर चल क्या रहा था?

कृष्ण गोपाल यादव

UP News: बरेली में आज सुबह जोरदार धमाका हुआ. ये धमाका एक फैक्ट्री में हुआ. इसमें 3 लोगों की मौत हुई है. जानिए ये पूरा मामला.

ADVERTISEMENT

Bareilly, Bareilly News, Bareilly Police, Bareilly Viral News, Bareilly Dhamaka, UP News, UP Viral News
Bareilly
social share
google news

UP News:  उत्तर प्रदेश के बरेली से बड़ी खबर सामने आई है. यहां आज सुबह जोरदार धमाका हुआ. ये धमाका मांझा बनाने की फैक्ट्री में हुआ, दरअसल केमिकल को मिलाने के दौरान अचानक धमाका हो गया और इसमें 3 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में फैक्ट्री का मालिक भी शामिल है. 

तेज धमाके की आवाज सुनते ही इलाके में दहशत फैल गई. घायलों की चीख-पुकार मच गई. घायलों को लेकर तुरंत ही लोग अस्पताल भागे. मगर तब तक 3 की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलते ही पुलिस भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई.

माझा बनाने की है फैक्ट्री

मिली जानकारी के मुताबिक, बरेली के किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज में शुक्रवार सुबह एक माझा फैक्ट्री में हुए धमाके ने तीन लोगों की जान ले ली. इस हादसे में फैक्ट्री के मालिक अतीक रजा और दो मजदूर सरताज, फैजान की भी मौत हो गई.  

यह भी पढ़ें...

बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई जब फैक्ट्री में पतंग के मांझा के लिए शीशे को केमिकल के साथ मिलाया जा रहा था. अचानक हुए तेज धमाके में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरे की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई. 

धमाके से मच गया हड़कंप

धमाके की जानकारी मिलते ही  पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. फैक्ट्री की जांच की गई. अब धमाके के कारणों का पता लगवाया जा रहा है. फिलहाल फैक्ट्री का पूरा इलाका पुलिस कब्जे में हैं.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर सीओ संदीप कुमार ने बताया,   पहले सूचना आई कि सिलेंडर फटा है. मगर जांच के दौरान सामने आया कि केमिकल से कुछ मिक्स करते समय धमाका हुआ है. यहां मांझा बनता था. मामले की जांच की जा रही है.

    follow whatsapp