उन्नाव : छुट्टी मांगने पर महिला शिक्षिका के सामने टीचर ने रखी अश्लील शर्त, वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश

सूरज सिंह

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक टीचर का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक टीचर अपने सामने बैठी शिक्षिका से अश्लीलता कर रहा है. 

ADVERTISEMENT

unnao
unnao
social share
google news

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक टीचर का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक टीचर अपने सामने बैठी शिक्षिका से अश्लीलता कर रहा है. टीचर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में शिक्षिका आधे समय के लिए प्रबंधक से छुट्टी मांगते हुए दिख रही है. इस बात पर प्रबंधक उससे एक शर्त मानने की बात कह अभद्र इशारा करते हुए दिख रहे है. . वॉयरल वीडियो का अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. 

 महिला शिक्षिका से किए अश्लील इशारे

बता दें कि ये वायरल वीडियो उन्नाव के जिले के पुरन नगर स्तिथ जय हनुमान इंटर कालेज का  है. वीडियो में अश्लील इशारे करते हुए दिखाई दे रहा शिक्षक जय हनुमान इंटर कॉलेज में प्रबंधक है. टीचर का  नाम रवि प्रकाश गोयल है, जो हाथो में पेन पकड़कर सामने बैठी किसी शिक्षिका से कह रहा कि,  अगर तुमको रहना है, कैसे भी मेरे यहां रहना है, तो एक शर्त है. इतना कहने के बाद अपने गालों पर उंगली रखकर इशारा करता और हंसने लगता है.

वीडियो हुआ वायरल 

वहीं इशारा करते ही शिक्षिका मना करती है और कहती है, यह हम नहीं मानेंगे. यह गंदी बात है सर. वीडियो वॉयरल होने बाद विद्यालय के प्रबंधक ने अपनी सफाई देते हुए सफाई देते हुए बताया की यह फेक वीडियो है. किसी ने बदनाम करने के लिए उसे वायरल किया है और जो शिक्षिका बैठी थी वह उसकी रिश्तेदार है.  वीडियो में दिख रहे शिक्षक और महिला टीचर का रिश्त जीजा-साली का बताया गया है. किसी ने चुपचाप वीडियो बनाकर उसे वॉयरल कर दिया है. 

यह भी पढ़ें...

वहीं इस मामले में डीआईओएस ऑफिस में अतिरिक्त चार्ज पर तैनात डीआईओएस परमात्मा शरण ने बताया की सोशल मीडिया के माध्यम से आया है जो वॉयरल वीडियो है वो जय हनुमान इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है, जो पुरन नगर में है जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए गए.

    follow whatsapp