सहारनपुर में कुएं से अचानक जो-जो निकला, सभी हुए आश्चर्यचकित, DM ने खुदाई के लिए ASI को बुला लिया
भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम अब सहारनपुर के एक कुएं की खुदाई करने जा रही है. दरअसल इस कुएं में ऐसा कुछ हुआ है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है. दरअसल इस कुएं से अचानक प्राचीन मूर्तियां, शिलालेख और शंख बाहर आने लगे.
ADVERTISEMENT

Saharanpur
Saharanpur: भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम अब सहारनपुर के एक कुएं की खुदाई करने जा रही है. दरअसल इस कुएं में ऐसा कुछ हुआ है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है. दरअसल इस कुएं से अचानक प्राचीन मूर्तियां, शिलालेख और शंख बाहर आने लगे. बता दें कि ये कुआं काफी प्राचीन है. ये सहारनपुर के एक प्राचीन मंदिर में स्थित है. अचानक मंदिर प्रशासन कुएं की खुदाई करवाने लगा. उसे उम्मीद थी कि खुदाई से कुएं में पानी आ जाएगा. मगर खुदाई के दौरान कुएं से प्राचीन काल की मूर्तियां, शंख और शिलालेख निकलने लगे. इसके बाद ये कुआं चर्चाओं में आ गया है.









