एक शरीर, दो मुंह और चार हाथ-पैर, सीतापुर में पैदा हुआ अद्भुत बच्चा, देखने के लिए अस्पताल में लग गई भीड़

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Sitapur News : दुनिया में तरह-तरह के बच्चे पैदा होते हैं.  कुछ के शरीर एक ही होते हैं तो कुछ का सिर आपस में जुड़ा होता है लेकिन उत्तर प्रदेश  के सीतापुर में एक महिला ऐसा बच्चे को जन्म दिया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. सीतापुर में महिला ने जिस बच्चे को जन्म दिया है, उसके के दो मुंह, चार हाथ और चार पैर हैं. जन्म के बाद से ही नवजात बच्चा पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे अलग तरह के दिखने वाले बच्चे के पैदा होने क़ी खबर मिलते हीं उसे देखने वालों क़ी भीड़ स्वास्थ्य केंद्र में जमा हो गईं.

वहीं इस अनोखे बच्चे के जन्म के बाद उसे देखने के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई. बच्चे के जन्म के समय हॉस्पिटल में सिर्फ एक नर्स राजकुमारी उस समय मौजूद थीं. उसके मुताबिक बच्चा दूध नहीं पी पा रहा है, इसलिए उसे जिला अस्पताल रिफर किया जा रहा है. 

बच्चे को देखकर सभी हैरान

मालूम हो कि सीतापुर के सकरन थाना इलाके के किरतापुर गावं के रहने वाले रामपाल कि पत्नी पूनम गर्भवती थी. वहीं  डिलीवरी के लिए उन्हें रेवान स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक कि गैरमौजूदगी में स्टॉफ नर्स राजकुमारी कि देख-रेख में बच्चे की नॉर्मल डिलीवरी हुई. लेकिन बच्चे के पैदा होते ही न सिर्फ हॉस्पिटल स्टॉफ बल्कि बच्चे का पूरा परिवार उसे देखकर हैरान रह गया. दो मुंह, चार हाथ व चार पैर वाले इस बच्चे को देख पहले तो उसकी मां तक डर गई. लेकिन बच्चा सही तरह से सांस ले रहा था इसलिए उसे भर्ती कर आगे का इलाज शुरू किया गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं नर्स राजकुमारी ने बताया कि, बच्चे के जन्म के बाद वह एक इंजेक्शन भरने के लिए सुबह अंदर गई थी, तभी बच्चे का पिता उसे हॉस्पिटल के बाहर ले आया  और बच्चे को देखने को जिसे देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई. राजकुमारी के मुताबिक बच्चा दूध नहीं पी पा रहा है इसलिए उसे सीतापुर जिला मुख्यालय रिफर किया गया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT