संभल में खुदाई के दौरान मिली बावड़ी को लेकर आई चौंकाने वाली खबर, ASI टीम ने लिया ये बड़ा फैसला

अनूप कुमार

UP News: संभल के चंदौसी में मिली रानी-राजा की बावड़ी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. ASI की टीम ने अब बावड़ी को लेकर बड़ा फैसला लिया है.

ADVERTISEMENT

Sambhal, Sambhal News, sambhal bawdi, sambhal bawdi News, UP News, UP Viral News
Sambhal, Sambhal News, sambhal bawdi, sambhal bawdi News, UP News, UP Viral News
social share
google news

UP News: संभल के चंदौसी में मिली रानी-राजा की बावड़ी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि अब बावड़ी की खुदाई का काम पूरी तरह से रोक दिया गया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग यानी ASI की टीम ने खुदाई के काम को रोकने के आदेश दिए हैं. 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बावड़ी की दूसरी मंजिल की खुदाई अब भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग यानी ASI अपनी टीम से करवाएगी. अभी तक नगर पालिका कर्मचारी ही बावड़ी की खुदाई करवा रहे थे. मगर अब खतरे को देखते हुए इसे पूरी तरह से रोक दिया गया है.

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम करेगी खुदाई

दरअसल बावड़ी की दूसरी मंजिल जैसे ही दिखनी शुरू हुई, वैसे ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम को बावड़ी में खतरा नजर आने लगा. दूसरी मंजिल में किसी तरह से ASI टीम दाखिल हुई थी. तब ASI टीम ने बताया था कि बावड़ी की दूसरी मंजिल की खुदाई में खतरा है, क्योंकि दूसरी मंजिल काफी कमजोर हो चुकी है. तभी से ASI टीम ने खुदाई का काम काफी हद तक रोक दिया था. मगर अब खुदाई के काम को पूरी तरह से रोक दिया गया है.   

सूत्रों का कहना है कि अब ASI टीम अपनी टीम से खुदाई करवाएगी. दरअसल ASI टीम स्पेशल तकनीक से खुदाई करती है, जिसमें सावधानी भी बरती जाती है और प्राचीन धरोहर को सहेजा भी जाता है. बता दें कि ASI टीम को इस तरह की खुदाई का काफी अनुभव होता है.  

बावड़ी के बाहर पुलिस की तैनाती

बता दें कि आज बावड़ी के चारों तरफ पुलिसबल की तैनाती है. बावड़ी में किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है. बावड़ी के चारों तरफ बैरिकेडिंग भी लगवाई गई है. बावड़ी को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp