UP Tak के कैमरे पर पहली बार देखिए बहराइच के आदमखोर भेड़ियों की मांद! 6 फीट गहरी, कहां गए बच्चे?
UP News: बहराइच में भेड़ियों का आतंक बना हुआ है. अब भेड़ियों की मांद का पता वन विभाग ने लगा लिया है. मगर भेड़िए यहां से जा चुके हैं.
ADVERTISEMENT

Bahraich
UP News: बहराइच में आदमखोड़ भेड़ियों का आतंक लगातार बना हुआ है. वन विभाग और प्रशासन इन्हें पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है. मगर आदमखोर लगातार इंसानों को अपना शिकार बना रहा है. कई जिलों की वन विभाग की टीम बहराइच आई हुई है, दूसरी तरफ प्रशासन के साथ पीएसी भी लगी हुई है. मगर भेड़ियों को नहीं पकड़ा जा सका है.









