लेटेस्ट न्यूज़

7 करोड़ का सोना बुक और कमेटी में जमा था मोटा पैसा...सहारनपुर के सौरभ और मोना सुसाइड मामले में अब पता चली ये बात

राहुल कुमार

Saharanpur Couple Suicide: यूपी के सहारनपुर निवासी जिस दंपति ने हरिद्वार की गंगा में छलांग लगाई थी, उसमें पति की लाश तो बरामद हो गई है, लेकिन अभी तक पत्नी का कोई पता नहीं चला पाया है.

ADVERTISEMENT

saharanpur
saharanpur
social share

Saharanpur Couple Suicide: यूपी के सहारनपुर निवासी जिस दंपति ने हरिद्वार की गंगा में छलांग लगाई थी, उसमें पति की लाश तो बरामद हो गई है, लेकिन अभी तक पत्नी का कोई पता नहीं चला पाया है. घटना के दो दिन बीत चुके हैं, पुलिस और गोताखोरों की टीम उसके शव की तलाश में हरिद्वार से रुड़की तक सर्च ऑपरेशन चला रही है.

यह भी पढ़ें...