7 साल के दिव्यांग बेटे को देनी पड़ी मुखाग्नि, सौरभ और मोना की ये दर्दनाक कहानी रुला देगी
सहारनपुर के रहने वाले पति-पति सौरभ और मोना ने हरिद्वार के गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले पति-पत्नी ने सेल्फी, सुसाइड नोट और लोकेशन अपने परिजनों को भेजी.
ADVERTISEMENT

सहारनपुर के सौरभ बब्बर ने पत्नी संग मौत को लगाया गले
Uttar Pradesh News : 'मैं कर्ज के दलदल में इस कदर फंस गया हूं कि बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा. इसलिए मैं और मेरी धर्मपत्नी अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं...', सुसाइड नोट में ये शब्द लिख सहारनपुर के सौरभ बब्बर और मोना बब्बर ने मौत को गले लगा लिया. सहारनपुर के रहने वाले पति-पति सौरभ और मोना ने हरिद्वार के गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले पति-पत्नी ने सेल्फी, सुसाइड नोट और लोकेशन अपने परिजनों को भेजी. इस दिल दहलाने वाली घटना ने झकझोर दिया. दंपती के दो मासूम बच्चे भी हैं.









