लेटेस्ट न्यूज़

हमीरपुर और महोबा में बारिश का कहर! कच्चे मकान गिरने के अलग-अलग हादसों में कई लोगों की मौत

नाहिद अंसारी

यूपी के हमीरपुर और महोबा जिलों में तेज बारिश का कहर गरीबों के ऊपर मौत बन कर टूटा है. बता दें कि हमीरपुर जिले में…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

यूपी के हमीरपुर और महोबा जिलों में तेज बारिश का कहर गरीबों के ऊपर मौत बन कर टूटा है. बता दें कि हमीरपुर जिले में हुई तेज बारिश से एक कच्चा घर ढह गया, जिसमें अंदर बुजुर्ग दंपति की दब कर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, महोबा जिले में भी तेज बरसात से एक कच्चा मकान गिर जाने से उसमें सो रही मां, बेटी दब गईं और बेटी की मौत हो गई. इसके अलावा, मूसलाधार बारिश से मौदहा थाने के रीवन गांव में भी एक मकान गिर गया, जिसके अंदर सो रहे पति, पत्नी की मकान में दब गए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को मकान के मलबे से निकाल कर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें...