रायबरेली: ठंड में मां ने नहर किनारे नवजात को छोड़ा? सुबह पड़ी नजर, जानें फिर क्या हुआ
Raebareli News Hindi: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी मां ने अपने नवजात शिशु को…
ADVERTISEMENT
Raebareli News Hindi: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी मां ने अपने नवजात शिशु को कड़कड़ाती ठंड में नहर के किनारे छोड़ दिया. इतने कोहरे और गलन भरी ठंड के बीच नवजात शारदा नहर के किनारे ऐसे ही पड़ा रहा.
यूपी ब्रेकिंग न्यूज़: पता नहीं कितने घंटे मासूम शिशु भारी ठंड में नहर के किनारे ही पड़ा रहा. मामले का पता तब चला जब सुबह टहलने निकले लोगों को नहर के पास पॉलिथीन से ढका नवजात शिशु मिला. इसके बाद वहां मौजूद जितेंद्र नाम के शख्स ने फौरन शिशु को अपने स्वेटर से ढका. इसके बाद फौरन आस-पास के लोगों को बुलाया गया.
यूपी समाचार: इस पूरे मामले पर शिशु को बचाने वाले जितेंद्र ने बताया कि, “हम सुबह जब यहां टहलने आए तो देखा कि नवजात शिशु यहां पड़ा था. आस-पास दो चार लोग एकत्र थे. हमने नवजात को फौरन सुरक्षित किया. मैंने फौरन प्रशासन को मामले की सूचना दी.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस पूरे मामले पर डां. अतुल पांडेय ईएमओ जिला अस्पताल ने बताया कि, “अभी एक अज्ञात नवजात बच्ची लाए हैं. बच्ची को एडमिट किया गया है. इलाज किया जा रहा है.”
रायबरेली: जिस पुलिसकर्मी की हुई पिटाई उसकी पत्नी ने सुनाई ये कहानी, जेल मंत्री का आया जवाब
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT