फतेहपुर में एक ही परिवार के पप्पू, पिंकू और अभय सिंह को गोलियां मारी गईं, किसने दिया ट्रिपल मर्डर को अंजाम?

नितेश श्रीवास्तव

Fatehpur Triple Murder: फतेहपुर में एक ही परिवार के पिता, बेटे और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया है. जानिए पूरा मामला

ADVERTISEMENT

Fatehpur News, Fatehpur, Fatehpur Crime, Fatehpur Triple Murder, Fatehpur Police, Fatehpur Crime, UP Crime, फतेहपुर, फतेहपुर न्यूज, फतेहपुर ट्रिपल मर्डर, यूपी न्यूज, यूपी तक, यूपी क्राइम
Fatehpur News
social share
google news

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. यहां किसान नेता, उसके बेटे और भाई को गोलियां मारी गई हैं. तीनों की हत्या कर आरोपी फरार हो गए हैं. माना जा रहा है कि ये हत्या प्रधानी की रंजिश को लेकर हुई है. फिलहाल ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया है. घटना को लेकर पीड़ित परिवार और गांव में भारी गुस्सा है. मौके पर पुलिस-प्रशासन के बड़े अधिकारी मौजूद हैं.

ट्रिपल मर्डर का आरोप पूर्व प्रधान और उसके साथियों पर लगा है. बताया जा रहा है कि रास्ते में ट्रैक्टर निकालने को लेकर कहासुनी हुई थी. इसके बाद ही आरोपियों ने ट्रिपल मर्डर को अंजाम दे दिया. बताया ये भी जा रहा है कि प्रधानी को लेकर दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश थी. फिलहाल परिजन तीनों शवों को सड़क पर रखकर विरोध-प्रदर्शन भी किया है.

फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप

ये पूरा मामला फतेहपुर जिले के हथगांव थाना से सामने आया है. यहां सोमवार सुबह को रास्ते के विवाद ने खूनी रूप ले लिया. जब एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.  मिली जानकारी के मुताबिक, हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव का रहने वाला मृतक परिवार का गांव में प्रधानी को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. मृतकों की पहचान पप्पू, पिंकू और अभय प्रताप सिंह के रूप में हुई है. अभय प्रताप सिंह किसान नेता भी थे और गांव की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे.

यह भी पढ़ें...

इसी को लेकर रंजिश की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है. गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. 
हत्याकांड का आरोप ट्रैक्टर सवार पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और उसके साथियों पर लगा है. आपको ये भी बता दें कि फिलहाल मृतक किसान नेता पप्पू सिंह की मां रामदुलारी गांव प्रधान हैं. मृतक पप्पू सिंह भी पहले ग्राम प्रधान रह चुके थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर धवल जायसवाल (एसपी, फतेहपुर) ने बताया, तीन लोगों की गोली मारकर हत्या की गई है. मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारी मौके पर गए हैं और मामले की जांच की जा रही है. तीनों मुख्य आरोपियों को पकड़ने में पुलिस जुट गई है.

    follow whatsapp