गांजा, शराब और…सुहागरात पर दुल्हन ने दूल्हे से की ये मांग तो चौंका दूल्हा, सहारनपुर की ये स्टोरी फिल्मी है
UP News: सुहागरात के लिए दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी. दूल्हा भी सुहागरात मनाने के लिए कमरे में गया. दोनों को विवाह के बाद अब इस पल का इंतजार था. मगर तभी दुल्हन ने दूल्हे से ऐसी मांग कर डाली, जिसे सुन दूल्हा हैरान और परेशान हो गया. यूपी के सहारनपुर से काफी हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
ADVERTISEMENT

Saharanpur, Saharanpur News, Saharanpur Viral News, Saharanpur Viral Audio, Saharanpur Viral Video, Saharanpur Viral News, UP News, सहारनपुर, सहारनपुर न्यूज, सहारनपुर वायरल ऑडियो, सहारनपुर वायरल न्यूज, यूपी न्यूज, शादी, दूल्हा, दुल्हन
UP News: सुहागरात के लिए दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी. दूल्हा भी सुहागरात मनाने के लिए कमरे में गया. दोनों को विवाह के बाद अब इस पल का इंतजार था. मगर तभी दुल्हन ने दूल्हे से ऐसी मांग कर डाली, जिसे सुन दूल्हा हैरान और परेशान हो गया. दरअसल दुल्हन ने सुहागरात के समय दूल्हे से मुंह दिखाई में बीयर और गांजा मांग लिया. सिर्फ यही नहीं, दुल्हन ने सुहागरात के समय दूल्हे से मुर्गा खाने की भी डिमांड कर दी. सहारनपुर में हुए इस कांड की कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है.









