दादी को कंधों पर बैठाकर कांवड़ लेकर चला पोता, दूसरी तरफ रखा है वृद्धा के वजन का गंगाजल
दादी को कंधों पर बैठाकर पोता कांवड़ यात्रा पर निकला, दूसरी तरफ गंगाजल रखा है जो वृद्धा के वजन के बराबर है। इस भावुक और प्रेरणादायक यात्रा की पूरी कहानी पढ़ें.
ADVERTISEMENT

Moradabad News
Moradabad News: श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिवालयों पर जल अभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में शिव भक्त बृजघाट से गंगाजल लेकर रवाना हो रहे हैं. इसी कड़ी में मुरादाबाद के दिल्ली रोड-कांवड़ मार्ग पर अनोखी कांवड़ देखने को मिली, जिसमें मुरादाबाद निवासी एक पोता दादी को कंधों पर बैठाकर बृजघाट से कांवड़ लेकर चल पड़ा. इस कांवड़ में एक तरफ युवक ने दादी को बिठा रखा था, जबकि दूसरी तरफ उनके वजन के बराबर गंगाजल कांवड़ में था.









