लेटेस्ट न्यूज़

झांसी : तसल्ली से आइसक्रीम-चॉकलेट खाई और फिर लाखों का माल ले उड़ा चोर, CCTV में कैद हुआ पूरा मामला

Jhansi News  : उत्तर प्रदेश के झांसी में शहर कोतवाली इलाके में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है. चोर अपने चेहरे पर मास्क लगाकर, सफेद तौलिये से चेहरा ढंककर बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से से दुकान के भीतर घुसा.

ADVERTISEMENT

Man Eats Icecream Chocolate Before Loot
Man Eats Icecream Chocolate Before Loot
social share

Jhansi News : उत्तर प्रदेश के झांसी में शहर कोतवाली इलाके में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है. चोर अपने चेहरे पर मास्क लगाकर, सफेद तौलिये से चेहरा ढंककर बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से से दुकान के भीतर घुसा. दुकान में रखी आइसक्रीम, चॉकलेट, गिफ्ट, नकदी सब उठा ले गया. शिनाख्त ना हो सके, इसके लिए उसने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े. वहीं चोरी के बाद छत पर आइसक्रीम व महंगी चॉकलेट खाक़र एन्जॉय भी किया. गमछा ओढ़कर चोर के दुकान में घुसते, सीसीटीवी तोड़ते और चोरी करते हुए चोर की करतूत कैद हो गई. पुलिस अब फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें...