एक महिला दो पति के साथ पहुंची थाने, इस मांग पर अड़ी, फिर पुलिस ने निकाला ये शानदार हल

अमितेश त्रिपाठी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की सदर कोतवाली पहुंची एक महिला को दो युवक अपनी-अपनी पत्नी होने का दावा करने लगे. रिश्तों के इस त्रिकोणीय संबंध में तीन महीने से विवाद बना हुआ था.

थाने में पुलिस ने तीनों पक्षों को सुना और मामले में सुलह-समझौता कराया. आपसी सुलह-समझौता के आधार पर पहला पति महिला को तलाक लेने के लिए तैयार हो गया. फिर महिला अपने दोनों बच्चो को छोड़कर दूसरे सरकारी नौकरी वाले पति के साथ रहने की बात पर अड़ गई.

पहले पति को इस बात का शक था कि पत्नी उसकी सम्पत्ति में हिस्सा मांगेगी और बच्चों पर भी दावेदारी कर सकती है. मगर महिला ने कहा कि उसको पहले पति की जायदाद का कुछ भी हिस्सा नहीं चाहिए. बच्चों को भी वह अपने साथ नहीं रखेगी. उसे केवल तलाक चाहिए. 

दर्शल घुघली क्षेत्र के एक युवक ने प्रेम विवाह किया था. दोनों पति-पत्नी से दो बच्चे भी हैं. इसी बीच दोनों की जिंदगी में एक युवक की एंट्री हो गई.यह युवक एक सरकारी विभाग में लिपिक के पद पर तैनात है.महिला सरकारी नौकरी करने वाले युवक के साथ रहने पर अड़ गई तो फिर मामला तलाक की दहलीज तक जा पहुंचा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पहला पति ने दोनों बच्चों को अपने सुपुर्दुगी में ले लिया. महिला ने दूसरे युवक से शादी कर ली है.

पहले पति ने महिला के दूसरे पति पर शिकायती पत्र देकर इल्जाम लगाया कि वह उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया था. प्रकरण में कार्रवाई चल रही थी और तीन माह से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी था.

शनिवार को मामला कोतवाली में पहुंचा. महिला व उसके दोनों पति भी थाने पहुंचे. बातचीत का दौर शुरू होने के बाद पत्नी और पहला पति आपसी सहमति के आधार पर तलाक के लिए तैयार हो गए.

स्थिति स्पष्ट होने के बाद विवाद समाधान के करीब पहुंचा. इस दौरान तय हुआ कि सोमवार को तलाक के लिए पहला पति और पत्नी आपसी सहमति के आधार पर आवेदन देंगे. उसी दिन शाम को पुलिस को भी पूरी कार्रवाई की जानकारी देंगे. 

ADVERTISEMENT

नोएडा: पति बन रहा था प्यार में रोड़ा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उठाया ये खौफनाक कदम

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT