बांदा: परिवार ने खाई दाल और उसके बाद हुआ सभी का हाल बेहाल, कुकर खोला तो ये देख सभी सहम गए
Banda: बांदा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक परिवार ने छिपकली गिरी हुई दाल भोजन में खा ली. इसके बाद पूरे घर में अफता-तफरी मच गई और परिवार वालों का हाल बेहाल हो गया. जानिए ये पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

Banda
Banda news:ढक कर खाना न पकाने की असावधानी अक्सर पूरे परिवार को काफी भारी पड़ जाती है. ऐसी ही एक घटना यूपी के जनपद बांदा से सामने आई है. यहां दाल में छिपकली गिर गई. परिजन दाल में गिरी छिपकली को देख नहीं पाए और उन सभी ने दाल खा ली. छिपकली गिरी दाल खाने से परिवार के चार लोगों की हालत बिगड़ गई. उन सभी को आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया.









