बहराइच में भेड़ियों का आतंक तो रामपुर में तेंदुओं का खौफ, दो दिन में पकड़े गए दो Leopard

आमिर खान

ADVERTISEMENT

Rampur leopard
Rampur leopard
social share
google news

Rampur News : उत्तर प्रदेश में इन दिनों जंगली जानवरों का खौफ मचा हुआ है. कहीं भेड़ियों का आतंक है तो कहीं पर तेंदुओं से लोगों में दहशत का महौल है. वहीं रामपुर में लगातार दूसरे दिन एक और तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया. यह दूसरा तेंदुआ वन विभाग द्वारा मसवासी क्षेत्र में लगाए गए पिंजरे में कैद हुआ. इस से पहले बीते दिन रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी के निकट वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक मादा तेंदुआ पकड़ा गया था. वन विभाग के लगाए जाल में लगातार दो दिन में दो तेंदुए पकड़े जाने पर जहां क्षेत्र वासियों ने राहत की सांस ली है और वन विभाग इसे अपनी बड़ी कामयाबी बता रहा है.

बड़ा सवाल यह है कि भेड़िए हो या खूंखार तेंदुए, आखिर क्यों यह लगातार आबादी के करीब आ रहे हैं. शायद वन्य जीव बेहद भूखे हैं और वह अपनी भूख मिटाने के लिए अपनी जान की परवाह भी नहीं कर रहे और वन विभाग के लगाए जाल में रखे चारे की लालच में बड़ी आसानी से वन विभाग के पिंजरे में कैद होने चले आ रहे हैं.

दो दिन में पकड़े गए दो तेंदुए

इस विषय पर डीएफओ रामपुर राजीव कुमार ने बताया, 'पिछले 10-15 दिन से हमारे पास सूचना थी कि स्वार के मसवासी क्षेत्र के जमुनी गांव के आसपास तेंदुए मौजूद थे. मौके की गंभीरता को देखते हुए हमने अपने रेंज अधिकारी के स्तर में टीम का गठन किया,  जो सुबह शाम वहां गश्त कर रही थी और कांबिंग कर रही थी.  लगातार हम उसकी लोकेशन को ट्रेस कर रहे थे तो जैसे ही कल हमें उसकी करंट लोकेशन मिली तो हमने वहां उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया. हमने वहां पिंजरा लगाया तो देर रात वह उसमें फंस गया. फिलहाल तेंदुए को सकुशल हम रेंज परिसर में ले आए हैं.'

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

डीएफओ रामपुर राजीव कुमार ने आगे बताया कि, 'फिलहाल मसवासी में तो एक ही तेंदुए की सूचना थी लेकिन हमारी टीम सतर्क है और दिन-रात मेहनत कर रही है. अगर वहां और भी कोई तेंदुआ होगा या उपस्थित होगी तो वह भी जल्दी पकड़ा जाएगा.'

बहराइच में भेड़ियों का आतंक

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक जारी है. भेड़ियों के झुंड ने अब तक 10 लोगों को अपना निशाना बनाया है, जिसमें 6 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं बीते 24 घंटे में भड़ियों ने तीन लोगों पर हमला किया है. इन अदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए 25 टीमें लगी हुईं हैं. फिलहाल चार भेड़ियों का पकड़ा जा चुका है और दो की तलाश जारी है. 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT