बहराइच में भेड़ियों का आतंक तो रामपुर में तेंदुओं का खौफ, दो दिन में पकड़े गए दो Leopard
Rampur News : उत्तर प्रदेश में इन दिनों जंगली जानवरों का खौफ मचा हुआ है. कहीं भेड़ियों का आतंक है तो कहीं पर तेंदुओं से लोगों में दहशत का महौल है.
ADVERTISEMENT

Rampur leopard
Rampur News : उत्तर प्रदेश में इन दिनों जंगली जानवरों का खौफ मचा हुआ है. कहीं भेड़ियों का आतंक है तो कहीं पर तेंदुओं से लोगों में दहशत का महौल है. वहीं रामपुर में लगातार दूसरे दिन एक और तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया. यह दूसरा तेंदुआ वन विभाग द्वारा मसवासी क्षेत्र में लगाए गए पिंजरे में कैद हुआ. इस से पहले बीते दिन रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी के निकट वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक मादा तेंदुआ पकड़ा गया था. वन विभाग के लगाए जाल में लगातार दो दिन में दो तेंदुए पकड़े जाने पर जहां क्षेत्र वासियों ने राहत की सांस ली है और वन विभाग इसे अपनी बड़ी कामयाबी बता रहा है.









