लेटेस्ट न्यूज़

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उस पॉइंट को जानिए जहां गाड़ी में बैठे कपल के इंटिमेट मोमेंट, महिलाओं के गंदे वीडियो हुए रिकॉर्ड

यूपी तक

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे MMS कांड: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उस पॉइंट को जानिए जहां गाड़ी में बैठे कपल के इंटिमेट मोमेंट, महिलाओं के गंदे वीडियो रिकॉर्ड हुए थे. खबर में विस्तार से जानिए अगर किसी के इंटिमेट वीडियो रिकॉर्ड हो गए हैं तो फिर ऐसे में फिर उसके पास बचाव के क्या उपाय हैं?

ADVERTISEMENT

वायरल वीडिया का स्क्रीनग्रैब.
वायरल वीडिया का स्क्रीनग्रैब.
social share
google news

अक्सर पॉर्न वेबसाइट्स और सोशल मीडिया पर कपल्स के इंटिमेट सीन्स के MMS वायरल होते हैं. कई बार इसमें कपल्स की लापरवाही होती है तो कई बार कोई दूसरा इन्हें चुपचाप रिकॉर्ड कर शेयर कर देता है. ऐसा ही एक MMS यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सामने आया है. यहां कार में एक कपल इंटिमेट हुआ और उसका वीडियो वहां लगे कैमरे में कैद हो गया. जो शख्स फुटेज की निगरानी कर रहा था उसी ने कपल का इंटिमेट वाला सीन सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. ये वीडियो अब आग की तरह फैल गया है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कहां है वो पॉइंट जहां वीडियो रिकॉर्ड हुआ? आज हम आपको खबर में उस पर्टिकुलर जगह की जानकारी देंगे, जहां गाड़ी में बैठे कपल के इंटिमेट मोमेंट रिकॉर्ड कर लिए गए थे.

सबसे पहले आपको बता दें कि कपल के इंटिमेट मोमेंट रिकॉर्ड कर उन्हें शेयर करने का आरोप आशुतोष सरकार पर लगा है. वह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के एक टोल प्लाजा पर लगे एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ATMS) का असिटेंट मैनेजर था. जिस कंपनी के लिए आशुतोष काम करता था उसने उसे टर्मिनेट कर दिया है. 

कहां है वो पर्टिकुलर पॉइंट जहां रिकॉर्ड हुआ था वीडियो?

यह मामला हलियापुर क्षेत्र का है. यहीं पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा पर ATMS सिस्टम लगा है. खबर में आगे बढ़ने से पहले जानिए एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम क्या होता है. यह हाईवे पर इस्तेमाल होने वाला एक हाई-टेक सिस्टम है. इसे मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक मैनेजमेंट और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए डिजाइन किया जाता है. इसके जरिए पूरे एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों से गाड़ियों की निगरानी की जाती है. यही वो पर्टिकुलर पॉइंट है जहां सारा कांड हुआ. अगर आप लखनऊ से आगे बढ़ेंगे तो 100 किलोमीटर के बाद यह स्पॉट आ जाएगा. 

यह भी पढ़ें...

ATMS जमकर मिसयूज किया आशुतोष सरकार ने

ATMS असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष सरकार ने एक्सप्रेसवे की निगरानी प्रणाली का जमकर मिसयूज किया. आशुतोष एक्सप्रेसवे पर अपनी गाड़ियों में इंटिमेट होने वाले कपल्स के वीडियो फुटेज निकाल लेता था. वह यात्रियों को ब्लैकमेल कर उन्हें मोती रकम वसूलता था. आशुतोष यहीं नहीं मानता था वह पैसे वसूलने के बाद सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल भी कर देता था. आरोप तो यहां तक है कि आशुतोष विश्वास ने हलियापुर एक्सप्रेसवे के आस-पास के गांवों की आने-जाने वाली महिलाओं और लड़कियों को भी निशाना बनाया. उनके बाहर शौच आदि के वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने का आरोप लगा है. 

पब्लिक प्लेस पर रखेंगे इन बातों का ख्याल तो नहीं होंगे शर्मसार

टोल प्लाजा, एक्सप्रेसवे, या किसी भी हाईवे पर गाड़ी पार्क करते समय हमेशा ध्यान रखें कि आप एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ATMS) या अन्य निगरानी कैमरों की सीधी रेंज में न हों. सार्वजनिक स्थानों पर गाड़ी के अंदर किसी भी तरह की अंतरंगता से बचें, क्योंकि यह कानूनी और सामाजिक दोनों तरह से गलत हो सकता है. खिड़कियों पर पर्दे या कानूनी रूप से मान्य टेंटेड ग्लास का उपयोग करें अगर जरुरत हो तो.

अगर इंटिमेट वीडियो रिकॉर्ड हो गए तो आपके पास बचाव के क्या हैं उपाय?

अगर आपका कोई भी निजी या अंतरंग वीडियो चुपके से रिकॉर्ड कर लिया गया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, तो तुरंत बचाव के लिए ये कानूनी कदम उठाएं:

तुरंत अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम सेल में एफआईआर (FIR) दर्ज कराएं. यह वीडियो बनाने वाले, लीक करने वाले और ब्लैकमेल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एक मजबूत कानूनी कार्रवाई शुरू करने का पहला कदम है. रिकॉर्डिंग और वायरल करने वाले पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की विभिन्न धाराएं लग सकती हैं.

  1. इनमें प्रमुख धारा 66ई है. इसमें तीन साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है.
  2. दूसरी धारा 67/67ए है. इसमें अश्लील या यौन स्पष्ट सामग्री प्रकाशित या प्रसारित करना है. इस धारा के लगने पर 5 से 7 साल तक सजा हो सकती है.
  3. भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354C (ताक-झांक) और 509 (महिला की मर्यादा को ठेस पहुंचाना) भी आरोपी पर लगाई जा सकती हैं.
  4. उस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, यूट्यूब ) या वेबसाइट को तुरंत रिपोर्ट करें जहां वीडियो वायरल हुआ है.  कानूनी कार्रवाई के साथ वीडियो को तुरंत हटवाना भी जरूरी है.

अगर आप भी ऐसे किसी मामले का शिकार होते हैं तो डरिये मत. आप जितना डरेंगे ब्लैकमेलर्स आपको उतना ही परेशान करेंगे. आप तुरंत पुलिस के पास जाइए और आरोपी के खिलाफ एक्शन लीजिए.

ये भी पढ़ें: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गाड़ी में कैसे रिकॉर्ड हो गया मैरिड कपल का इंटिमेट वीडियो?

 

    follow whatsapp