लेटेस्ट न्यूज़

कन्नौज: भाई के घर में गद्दा लपेटकर पर्दे के पीछे छिपा था सपा नेता कैस खान, गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस भी देख चौंक गई

नीरज श्रीवास्तव

समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कैस खान को कन्नौज सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कैस खान अपने भाई के घर तांडव पर गद्दे के नीचे छिपा था.

ADVERTISEMENT

Kannauj News
Kannauj News
social share
google news

समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कैस खान को कन्नौज सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कैस खान अपने भाई के घर तांडव पर गद्दे के नीचे छिपा था.28 जुलाई को उन पर गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर की कार्रवाई की गई थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कैस खान अपने भाई के घर में छुपे हुए हैं जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार किया.

दरअसल कैस खान पर 28 जुलाई को गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर की कारवाई की गई थी. इसके बाद वो जिले में नजर नहीं आया.  इसी बीच बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस बालापीर पहुंची और उसके घर की तलाशी ली लेकिन वह नहीं मिला. फिर पुलिस ने उसके भाई के घर की तलाशी ली. वहां तांडव और पर्दे के पीछे पड़ा गद्दा हटाया तो कैस खान छिपा मिला जहां से पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस को बुधवार को जानकारी मिली कि जिला बदर होने के बावजूद कैस खान अपने मोहल्ले बालापीर में ही मौजूद हैं. इसके बाद पुलिस की एक टीम उनके घर पहुंची. लेकिन वह वहां नहीं मिला. फिर पुलिस ने उनके भाई के घर की तलाशी ली. काफी देर तक ढूंढने के बाद पुलिस की नजर एक कमरे के टांड़ पर पड़ी जहां एक गद्दा रखा हुआ था. पुलिस ने गद्दे को हटाया तो उसके पीछे कैश खान छुपे हुए थे. पुलिस ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें...

कानपुर के विनोद कुमार ने बताया कि कैस खान पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. उन पर गुंडा एक्ट की धारा 3/10 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. यह भी बता दें कि 6 जनवरी को कैस खान के मैरिज हॉल पर बुलडोजर चलाया गया था. क्योंकि उन पर आरोप था कि उन्होंने नगर पालिका की सड़क पर अवैध कब्जा किया था. इसके अलावा 25 जुलाई को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कन्नौज का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने कई सपा नेताओं के घर जाकर मुलाकात की थी जिसमें कैस खान भी शामिल था. इस मुलाकात के सिर्फ तीन दिन बाद ही कैस खान पर जिला बदर की कार्रवाई की गई थी.
 

ये भी पढ़ें: क्या प्रिया सरोज और रागिनी सोनकर में छिड़ गई है सियासी लड़ाई? अंदरखाने का मामला समझ लीजिए

    follow whatsapp