‘सर ने हम लोगों को आंख मारी…अश्लील हरकत भी की’, छात्राओं ने सरकारी टीचर पर लगाया आरोप

अलीम सिद्दीकी

जालौन के आटा थाना क्षेत्र के एक गांव के सरकारी विद्यालय में तैनात एक अध्यापक द्वारा छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

जालौन के आटा थाना क्षेत्र के एक गांव के सरकारी विद्यालय में तैनात एक अध्यापक द्वारा छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. एक दर्जन से अधिक छात्राओं ने  शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. मामले में छात्राओं की तहरीर पर आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दरअसल, ये मामला तब सामने आया जब छात्राओं ने स्कूल जाने से मना कर दिया. परिजनों ने जब छात्राओं से स्कूल न जाने की वजह पूछी, तो छात्राओं ने परिजनों को जो बताई, उसे सुन उनके होश उड़ गए.

छात्राओं ने बताया कि स्कूल के एक शिक्षक उन्हें आंख मारते हैं और अश्लील हरकत भी करते हैं. छात्राओं की यह बात सुन परिजन आग-बबूला हो गए और ग्रामीणों के साथ स्कूल में पहुंच गए. यहां अक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया. इस दौरान स्कूल में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया.

उधर, मामले का संज्ञान लेते हुए आटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जहां परिजन आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने की बात पर अड़ गए. मामले में छात्राओं की ओर से पुलिस थाने में तहरीर दी गई, जिसपर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करने की बात कही. तब जाकर यह मामला शांत हुआ. पुलिस ने बिना देरी किए तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें...

एक छात्रा ने बताया कि बुधवार को स्कूल में दूध बंटा था. हम लोग दूध पी रहे थे, तभी सर ने कहा कि दूध की जगह और कुछ बांट दिया करे…तभी सर ने हम लोगों को आंख मारी.

यह भी आरोप है कि शिक्षक की इस हरकत की जब एक छात्रा ने प्रधानाचार्या मैडम से शिकायत की तो उन्होंने कहा कि सॉरी, यह बात घर में मत बताना.

वहीं, इस मामले को लेकर अपर एसपी असीम चौधरी ने बताया कि जालौन के आटा थाना क्षेत्र के भधरेखी गांव के एक स्कूल की छात्राओं ने शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर आरोपी अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

जालौन की दंगल गर्ल ने 30 सेकंड में ही दी पुरुष पहलवान को पटखनी, देखते रह गए लोग

    follow whatsapp