लेटेस्ट न्यूज़

रामपुर में चाची ने भतीजे से कर ली शादी, चंचल ने अपने पति नूर पाल के साथ गजब कर दिया

आमिर खान

उत्तर प्रदेश के रामपुर के पटवाई थाना क्षेत्र में चाची चंचल ने भतीजे ब्रह्म स्वरूप से शादी कर विवाद खड़ा कर दिया. चंचल ने पति नूर पाल के बिना तलाक लिए ये कदम उठाया. पहले उसने अपने भतीजे के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया और धमकी दी, फिर थाने के सामने ही बहादुरी से भतीजे को वरमाला पहनाई.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक चाची ने अपने भतीजे से ही ब्याह रचा लिया है. पति ठगा महसूस कर रहा है और उसकी दरख्वास्त है कि उसे बस जीने दिया जाए. ये मामला रामपुर के थाना पटवाई क्षेत्र के एक गांव का है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि चंचल नाम की औरत ने थाने के सामने ही अपने भतीजे को बकायदा वरमाला पहनाई है और उससे अपनी मांग में सिंदूर भरवा लिया है. आइए आपको विस्तार से इस अजीबोगरीब मामले की जानकारी देते हैं.

यह भी पढ़ें...