मेरठ में मंदिर के सेवादार नीतीश ने गफलत में खाया एग रोल, फिर बोला- मेरा तो धर्म भ्रष्ट हो गया
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक व्यक्ति ने ऑनलाइन पनीर रोल ऑर्डर किया, लेकिन उसे गलती से एग रोल डिलीवर कर दिया गया.
ADVERTISEMENT

Meerut News
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक व्यक्ति ने ऑनलाइन पनीर रोल ऑर्डर किया, लेकिन उसे गलती से एग रोल डिलीवर कर दिया गया. इस 'गलती' के बाद विवाद इतना बढ़ा कि मामला थाने तक पहुंच गया. व्यक्ति ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता एक मंदिर का सेवादार है. इस घटना के बाद लोगों में काफी चर्चा हो रही है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, डिलीवरी कंपनी भी इस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.









