3 बच्चों की मां सविता देवी मीटिंग के लिए गई फिर लौट कर नहीं आई, अब पति को चली गुवाहाटी वाली ये बात

UP News: फतेहपुर के मनोज कुमार उर्फ चेतराम की साल 2011 में सविता देवी से शादी हुई थी. शादी के इतने सालों बाद अब अब कांड हुआ.

ADVERTISEMENT

Fatehpur, Fatehpur News, Fatehpur viral news, Fatehpur crime news, फतेहपुर, फतेहपुर न्यूज, यूपी न्यूज
Fatehpur News representative image
social share
google news

UP News: यूपी के फतेहपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां आशा बहू पद पर तैनात महिला अपने पति और 3 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार हो गई है. पति के मुताबिक उसकी दोस्ती किसी युवक के साथ सोशल मीडिया पर हुई थी. पति का कहना है कि 3 जुलाई को वह घर से गई. बताया कि किसी बैठक में जा रही है. मगर फिर गायब हो गई.

दरअसल महिला किसी से फोन पर लंबी-लंबी बात करती थी. माना जा रहा है कि वह महिला का प्रेमी है और वह उसी के साथ फरार हुई है. हैरानी की बात ये भी है कि जब पुलिस ने महिला की लोकेशन खंगाली तो वह गुवाहाटी से सामने आई है.

2011 में हुई थी शादी

आपको बता दें कि जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के चकसकरन के रहने वाले मनोज कुमार उर्फ चेतराम ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र लिखा है. उसमें उन्होंने बताया, उनकी शादी 7 जून 2011 को सविता देवी के साथ हुई थी. शादी के बाद 3 बच्चे भी हुए. 3 जुलाई के दिन पत्नी सविता देवी पीएचसी बहुआ में मीटिंग में भाग लेने के लिए घर से निकली थी. उसी दिन उसने बैंक से 500 रुपये भी निकाले थे. इसके बाद से वह गायब है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: मोटापा घटाने का इलाज कराने के दौरान मेरठ में जिस महिला की हुई मौत, उनके केस में अब ये पता चला

गुवाहाटी दिख रही लोकेशन

पीड़ित पति का कहना है कि  उसने अपनी पत्नी को खूब खोजा. मगर उसे कुछ पता नहीं चला. थाना गाजीपुर में पुलिस को भी तहरीर दे दी. पुलिस का कहना है कि महिला की मौजूदगी गुवाहाटी में दिख रही है. पीड़ित पति का कहना है कि पुलिस उसकी पत्नी को बरामद करें. उसे डर है कि उसकी पत्नी के साथ कुछ गलत नहीं हो जाए.

    follow whatsapp