मुस्लिम लड़की हिंदू युवक संग दिखती तो करता परेशान... बरेली में पकड़ा गया हैदरी दल का सरगना मजहर तो ये पता चला
यूपी के बरेली में पुलिस ने हैदरी दल के सरगना मजहर को गिरफ्तार किया. मजहर और उसके साथी सोशल मीडिया के जरिए भड़काऊ वीडियो पोस्ट कर मुस्लिम लड़कियों को डराते और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ते थे. पुलिस ने उनके कई अकाउंट्स को चिन्हित कर बंद कर दिया और मामले में न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी.
ADVERTISEMENT

यूपी के बरेली में पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिक नफरत फैलाने और मोरल पुलिसिंग के नाम पर मुस्लिम लड़कियों को डराने-धमकाने वाले संगठन हैदरी दल के सरगना मजहर को गिरफ्तार किया है. आरोपी को मठ चौकी प्रभारी ने पुराने रोडवेज स्टैंड के पास पकड़ा है. गिरफ्तारी के बाद मजहर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.









