'तुम मेरी गुलाम बन कर रहो'...बांदा में विवाहिता ने कही पढ़ाई करने की बात तो पति ने सुनाई खरी खोटी
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी से कहा तुम घर में मेरी गुलाम बन कर रहो, तुम्हें पढ़ाई लिखाई करने की कोई जरूरत नहीं है.
ADVERTISEMENT

Banda News: कभी-कभार ऐसे मामले सामने आ जाते हैं, जो लोगों के होश उड़ा कर रख देते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी से कहा 'तुम घर में मेरी गुलाम बन कर रहो, तुम्हें पढ़ाई लिखाई करने की कोई जरूरत नहीं है.' इसके बाद दोनों में बात बिगड़ गई. जानकारी के मुताबिक रिश्तेदारों ने मिल बैठकर समझौता कराने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी पति के रवैये में बदलाव नहीं आया. इसके बाद पत्नी ने थाने जाकर पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.









