बहराइच में मां के साथ सो रही 10 महीने की सुनीता को उठा ले गया भेड़िया, खेत में इस हाल में मिली बॉडी
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में अभी भी भेड़िए की दहशत बरकरार है. भेड़िए ने महज चौबीस घंटे के भीतर दो मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाया है. बीती रात भेड़िया एक 10 माह की बच्ची को घसीटकर ले गया जब वह अपनी मां के साथ सो रही थी.
ADVERTISEMENT

Bahraich Wolf News
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में अभी भी भेड़िए की दहशत बरकरार है. भेड़िए ने महज चौबीस घंटे के भीतर दो मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाया है. बीती रात भेड़िया एक 10 माह की बच्ची को घसीटकर ले गया जब वह अपनी मां के साथ सो रही थी. अचानक जब बच्ची की मां रमा देवी की नींद खुली तो उन्हें बच्ची नहीं दिखाई दी. ग्रामीणों ने सूचना पाकर बच्ची की तलाश शुरु की. घंटों की तलाश के बाद बच्ची का शव खेत से बरामद किया गया. इस घटना से कुछ घंटे पहले ही भेड़ियों ने एक पांच साल के बच्चे को भी अपना शिकार बनाया था.









