लेटेस्ट न्यूज़

2016 में धर्मेंद्र ने माया से की थी लव मैरिज, अब मेरठ वाले नीले ड्रम का जिक्र कर लगाए पत्नी पर अजीब आरोप

अंचल श्रीवास्तव

UP News: सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद से नीला ड्रम डर का दूसरा नाम बन गया है. ऐसे कई पति सामने आ चुके हैं, जिनका कहना है कि उनकी पत्नियों ने उन्हें मारकर नीले ड्रम में भरने की धमकी दी है. यूपी के गोंडा से आया मामला भी कुछ ऐसा ही है.

ADVERTISEMENT

Gonda, Gonda News, husband wife fight, meerut murder case, meerut, wife threatens husband to kill and fill in drum, drum, blue drum
UP News
social share
google news

UP News: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद से नीला ड्रम चर्चाओं में बना हुआ है. जिस तरह से सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने सौरभ को मारकर उसके शव के टुकड़े करके उन्हें नीले ड्रम में भर दिया और सीमेंट लगा दिया, उससे हर कोई हैरान रह गया. इसके बाद से ही नीला ड्रम चर्चाओं में बना हुआ है. अब यूपी के गोंडा में एक पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसे धमकाते हुए कहा है कि वह उसे मारकर उसे नीले ड्रम में भर देगी.

पत्नी ने पति को धमकाते हुए याद दिलाया नीला ड्रम

गोंडा में पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट की है. पति का कहना है कि पत्नी ने उसे धमकी दी है कि वह उसे मारकर नीले ड्रम में भर देगी. पति का कहना है कि उसने अपनी पत्नी पर पहले से ही 2 केस दर्ज करवा रखे हैं. दूसरी तरफ पत्नी का कहना है कि उसके पति का अपनी साली से संबंध चल रहा है. वह उसे तलाक देकर साली के साथ शादी करना चाहता है. 

2016 में हुई थी शादी

मिली जानकारी के मुताबिक, गोंडा में एक सरकारी विभाग में जूनियर इंजीनियर पद पर कार्यरत झांसी निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा ने बस्ती की माया मौर्या से 2016 में प्रेम विवाह किया था. धर्मेंद्र कुशवाहा का दावा है कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी उसके साथ मारपीट करने लगी. इसके बाद से दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और केस दर्ज भी हो गए. पति ने भी अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का आरोप लगाया है. पति का कहना है कि अब उसकी पत्नी ने उसे मारकर नीले ड्रम में भरने की धमकी दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp