हरदोई के ताजुद्दीन उर्फ शानू को मार दी गई गर्दन में गोली, फिर उसने जो किया, जानकर चौंक जाएंगे
UP News: बाइक सवार बदमाशों ने बाइक चला रहे शानू को गोली मार दी. गोली शानू की गर्दन में लगी. मगर शख्स ने हिम्मत नहीं खोई.
ADVERTISEMENT

Hardoi News
UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में ताजुद्दीन उर्फ शानू को बाइक सवारों ने गोली मार दी. गोली शानू के गर्दन में लगी. इसके बाद शानू ने जो किया, वह उसकी हिम्मत को दिखाता है. अब शानू की हिम्मत चर्चाओं में आ गई है. फिलहाल उसे लखनऊ रेफर किया गया है और उसका इलाज किया जा रहा है.









