साधु-संत के वेश में अभद्र भाषा बोलता था मुरादाबाद का यूट्यूबर आमिर, अब ऐसा फंसा की हमेशा रखेगा याद

यूपी तक

सोशल मीडिया पर अश्लील और गाली भरे कंटेंट परोसने वाले इन्फ्लुएंसर्स पर उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. इस बीच मुरादाबाद पुलिस ने आमिर नाम के एक इन्फ्लुएंसर पर शिकंजा कसा है.

ADVERTISEMENT

Moradabad influencer Amir
Moradabad influencer Amir
social share
google news

सोशल मीडिया पर अश्लील और गाली भरे कंटेंट परोसने वाले इन्फ्लुएंसर्स पर उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. इस बीच मुरादाबाद पुलिस ने आमिर नाम के एक इन्फ्लुएंसर पर शिकंजा कसा है, जो सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो बनाता था. आरोप है कि आमिर अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल 'टॉप रियल टीम' पर साधु संतो और देवी-देवताओं से जुड़े आपत्तिजनक पोस्ट करता था. पुलिस ने 25 जुलाई को मोहम्मद आमिर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस यूट्यूबर के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

सोशल मीडिया पर सरपंच के नाम से लोगों के बीच में मशहूर आमिर पर ये एक्शन उसके एक साथ वीडियो को लेकर हुआ है. दरअसल आमिर ने कुछ वक्त पहले यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह साधु के वेश में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिया. दावा किया गया कि इससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं. अमन ठाकुर नाम के X यूजर ने पोस्ट के जरिए इस वीडियो को शेयर कर मुरादाबाद पुलिस और यूपी पुलिस को टैग करते हुए इसकी शिकायत की थी. इस पर उसने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी. आरोप है कि आमिर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार ऐसे अभद्र भाषा वाले वीडियो शेयर करता रहता था. आरोप है कि इसमें गाली गलौच होता था जिसके बाद पकबड़ा थाने में शिकायत दर्ज कर आमिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक आमिर अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से मैलिशियस प्रोपगेंडा और गाली गलौज से भरा कॉन्टेंट फैला रहा था, जिससे सामाजिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने की आशंका थी. उसके वीडियो तथ्यहीन और भड़काऊ गाली गलौज और अश्लील सामग्री से भरे हुए पाए गए. अब पुलिस एक्शन के बाद आमिर को सुनि

यह भी पढ़ें...

कौन है आमिर?

आमिर एक यूट्यूबर है, जिसके यूट्यूब चैनल 'टॉप रियल टीम' पर 5.83 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. वह कॉमेडी वीडियो बनाता है. लेकिन इनमें अक्सर अभद्र भाषा का इस्तेमाल होता है. इसके अलावा, उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी 5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाली यूट्यूबर महक-परी को गिरफ्तार किया था. हालांकि, कोर्ट ने उन्हें सख्त शर्तों के साथ जमानत दे दी थी.

    follow whatsapp