लेटेस्ट न्यूज़

शादी के 16 साल बाद अर्चना मिश्रा ने ऐसा क्या किया कि देवरिया के राकेश तिवारी ने उठा लिया खौफनाक कदम? ये कहानी हिला देगी

राम प्रताप सिंह

UP News: 14 फरवरी 2009 के दिन देवरिया के राकेश तिवारी की शादी अर्चना मिश्रा से हुई थी. दोनों के 4 बच्चे थे. मगर अब अपनी पत्नी की वजह से ही राकेश तिवारी ने दुनिया छोड़ दी.

ADVERTISEMENT

deoria, security guard committed suicide, man kills himself, wife affair, देवरिया, यूपी न्यूज
deoria news
social share

UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में पत्नी की वजह से एक पति ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. मृतक सिक्युरिटी गार्ड था. वह ट्रेन के सामने आ गया और दुनिया छोड़ दी. उसके पास से एक नोट भी बरामद किया गया है. इसमें मृतक ने अपनी पत्नी के ऊपर आरोप लगाए हैं. उसने बताया है कि उसकी पत्नी का किसी दूसरे शख्स के साथ अफेयर है और वह उसी के साथ रह रही है. उसने नोट में पत्नी के लिए आई लव यूँ लिखा है और पूछा है कि आखिर उसके प्यार में कमी क्या रह गई थी.

यह भी पढ़ें...