'मुझे डर लगे अंधेरी रतिया में'... बहराइच में भेड़िए के खौफ के बीच रात भर ड्यूटी कर रहे बाबू राम ने गाना गाकर बताया अपना दर्द
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़िए की दहशत अभी भी बनी हई है. यहां मंझारा तौकली गांव में भेड़िए के खौफ के बीच सरकारी ड्यूटी कर रहे बाबू राम नामक कर्मचारी का गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़िए की दहशत अभी भी बनी हई है. यहां मंझारा तौकली गांव में भेड़िए के खौफ के बीच सरकारी ड्यूटी कर रहे बाबू राम नामक कर्मचारी का गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपनी ड्यूटी की परेशानियों को गाना गाकर बता रहे हैं. बाबू राम ने जो गाना गया है उसके बोल हैं 'मुझे डर लगे अंधेरी रतिया में...' ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी बाबू राम का कहना है कि उन्हें आदमखोर भेड़िए के इलाके में बिना किसी प्रशिक्षण और बड़ी टॉर्च दिए जान जोखिम में डालकर जिला प्रशासन ने ड्यूटी पर भेजा है. ऐसे में उन्हें बहुत डर लग रहा है. उसी डर को राम बाबू ने गाना गाकर जाहिर किया है.
पिछले 28 दिन से भेड़िए का खौफ
बता दें कि पिछले 28 दिनों से बहराइच जिले के कैसरगंज तहसील व थाना क्षेत्र के मंझारा तौकली में आदमखोर भेड़िए का आतंक बदस्तूर जारी है. अब तक आदमखोर भेड़िए ने एक बुजुर्ग दंपत्ति समेत छह लोगों को हमलाकर मार डाला है, जिनमें चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं. लगभग 20 लोगों को गंभीर रूप से घायल किया है. वन विभाग इन भेड़ियों को जिंदा पकड़ने में और इनकी दहशत कम करने में पूरी तरह नाकाम रहा है.
कर्मचारी ने गाने के जरिए सुनाया दर्द
आदमखोर भेड़िए के खौफ के बीच पंचायत विभाग के सफाईकर्मी बाबू राम की ड्यूटी मंझारा तौकली के बबुरी और खालेपुरवा मजरे में रात के समय वन्य जीव ड्यूटी में लगाई गई है. बाबू राम ने यूपी Tak को अपने वायरल गानें 'मुझे डर लगे अंधेरी रतिया में' को लेकर बात करते हुए बताया कि उनके पास न तो भेड़िए से बचने का कोई प्रशिक्षण है न कोई सुरक्षाकर्मी और न ही बड़ी टॉर्च जैसा जरूरी साधन. राम बाबू ने कहा कि वह और अन्य कर्मचारी डंडा लेकर जाते हैं. उन्होंने 28 दिनों से लगातार बड़ी टॉर्च की मांग सेक्रेटरी, बीडीओ और कंट्रोल रूम से की है. लेकिन हर बार उन्हें 'हो जाएगा', 'मिल जाएगा' जैसे जवाब मिलते हैं. इस मजबूरी और डर को ही उन्होंने गाने के माध्यम से जाहिर किया है ताकि उनके विभाग पर कोई कार्रवाई का डर न रहे. उन्होंने डर जताया कि अगर वह सीधे बोलेंगे तो अधिकारी उन्हें विभाग की बदनामी करने वाला मान सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें बाबू राम के गाने का वीडियो
सीएम योगी का हवाई सर्वे और सख्त आदेश
यह मामला इतना गंभीर हो चुका है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीती 25 सितंबर को मंझारा तौकली इलाके का हवाई सर्वे किया था. उन्होंने भेड़िए के हमले में जान गंवाने वाले चार मासूमों के परिजनों को पांच लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी. सीएम योगी ने वन विभाग को भेड़िए को जिंदा पकड़ने या पकड़े न जाने की स्थिति में शूटरों से गोली मारने का सख्त आदेश भी दिया था.
ये भी पढ़ें: गोरखपुर में जब CM योगी ने बच्ची से पूछा स्कूल जाने को लेकर सवाल तो जवाब सुनते ही सब हंस पड़े