हरदोई: महिला ने दिया अनोखे बच्चे को जन्म, शरीर पर बाल ही बाल, डॉक्टर हैरान, चौंक जाएंगे आप

प्रशांत पाठक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ऐसे बच्चे का जन्म हुआ है, जिसे देख कर डॉक्टर भी हैरान हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक महिला ने एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया है. इस बच्चे को देखकर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स और नवजात मासूम के परिजन हैरान और परेशान हैं.

दरअसल नवजात के सिर से लेकर कमर तक पीछे की तरफ काले बाल उगे हुए है. डॉक्टरों के मुताबिक नवजात बच्चे को जिएंट कंजेनिटल मेलानोसाइटिक नेवस नाम की बीमारी है, जिसके कारण उसके सिर से कमर तक बाल उगे हुए हैं. विचित्र बच्चे के पैदा होने की सूचना पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य गारंटी कार्यक्रम की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर बच्चे की जांच की और उसे इलाज के लिए लखनऊ भेजने की कवायद शुरू कर दी है.

60 प्रतिशत हिस्से में ब्लैकनेस

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यह पूरा मामला हरदोई के बावन स्वास्थ्य केंद्र के शाहाबाद विकास खंड के एक गांव से सामने आया है. यहां एक महिला को प्रसव पीड़ा के बाद भर्ती करवाया गया था. जहां पर उसने एक अनेखे बच्चे को जन्म दिया.

बताया जा रहा है कि नवजात शिशु के शरीर के 60 प्रतिशत हिस्से पर बाल और बाल जैसा कुछ है. उसके शरीर के 60 प्रतिशत हिस्से पर ब्लैकनेस पाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, बच्चे के सिर से लेकर कमर तक यानी पिछले हिस्से में बाल उगे हुए हैं.

ADVERTISEMENT

सरकारी अस्पताल की तरफ से मामले की सूचना फौरन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य गारंटी कार्यक्रम टीम को दी गई. टीम ने बच्चे को इलाज के लिए लखनऊ भेजने का फैसला किया है.

इस पूरे मामले पर बावन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक एसीएमओ डॉ. पंकज मिश्रा ने बताया, “ मंगलवार को एक महिला प्रसव के लिए भर्ती हुई थी. महिला की डिलीवरी के बाद पैरामेडिकल स्टाफ और परिजनों ने बच्चे के सिर से पीठ तक ब्लैकनेस देखा, जिसके बाद इसकी जानकारी आरबीएसके टीम को दी गई. टीम के लोग डॉक्टर के साथ अस्पताल पहुंचे और बच्चे को देखा. टीम द्वारा बताया गया है कि बच्चे को जिएंट कंजेनिटल मेलानोसाइटिक नेवस नाम की बीमारी है. यह बीमारी काफी कम देखने को मिलती है. इसलिए अब इस बच्चे को उपचार के लिए लखनऊ भेजा जाएगा.”

ADVERTISEMENT

डॉक्टर इकराम हुसैन ने बताया कि जल्द ही बच्चे को बीमारी से रिकवर कर लिया जाएगा. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

हरदोई: गर्लफ्रेंड के बात न मानने पर प्रेमी के स‍िर पर सवार हुआ खून, उठाया खौफनाक कदम

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT