हमीरपुर: CMS ने अवैध वसूली की रकम बांटने की बात की? बोलीं- ‘मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा’

नाहिद अंसारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में जिला महिला अस्पताल के लेबर रूम में महिला डॉक्टरों की लड़ाई का वीडियो वायरल होने के बाद अब गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी के नाम के ‘अवैध वसूली की रकम के बंटवारे’ की बातचीत का एक और वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है. इस वायरल वीडियो में कथित तौर पर जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. फैजिया अंजुम नोमानी और स्टाफ की एक महिला डिलेवरी के नाम पर अवैध वसूली की रकम को आपस में बांटने की बात करते हुए दिखाई दे रहीं हैं. यह वीडियो कुछ महीने पहले का बताया जा रहा है.

सीएमएस बोलीं- ‘वीडियो झूठा है’

वहीं, सीएमएस डॉ. फौजिया अंजुम नोमानी ने अपने वायरल हो रहे वीडियो पर सफाई देते हुए कहा, “हम लोग यूजर का पैसा जमा कराते हैं. यह उसी का वीडियो हो सकता है. बिना मेरी परमीशन के पता नहीं किसने वीडियो बनाया. मेरे खिलाफ साजिश हो रही है. मुझे ब्लैकमेल करने के लिए यह वीडियो बनाया गया है. जो वीडियो है वह झूठा है.”

मामले में सीएमओ ने क्या है?

‘जिला अस्पताल में रिश्वत की रकम बांटने’ के मामले में हमीरपुर जिले के सीएमओ ने कहा, “लेबर रुम में वायरल वीडियो के मामले की जांच चल रही है. सीएमएस के द्वारा अवैध वसूली के वीडियो वायरल होने की जानकारी नहीं है, अगर ऐसा है तो जांच में इस बिंदु को भी शामिल किया जाएगा. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हमीरपुर: 2 महिला डॉक्टरों के झगड़े में प्रसव के लिए भर्ती महिलाएं दिखीं बिना कपड़ों के

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT