हमीरपुर: बदहाल व्यवस्था! 3 सालों से जिला अस्पताल में नहीं है हड्डी का डॉक्टर, मरीज बेहाल

नाहिद अंसारी

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के जिला अस्पताल से बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिला…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के जिला अस्पताल से बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में पिछले तीन साल से ऑर्थो सर्जन नहीं हैं. इस वजह से हड्डी के मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिला अस्पताल में ऑर्थो सर्जन न होने की वजह से हड्डी टूटने के गंभीर मरीजों को कानपुर और बांदा रेफर कर दिया जाता है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने बीते 26 नवंबर को ट्वीट कर आर्थो सर्जन की तैनाती के लिए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को आदेश दिए थे, लेकिन दो माह बाद भी तैनाती नहीं हो सकी है. इससे जिला अस्पताल पहुंचने वाले हड्डी के मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ऑर्थो सर्जन के पोस्टर तक चस्पा हो चुके हैं

यह भी पढ़ें...

बता दें कि इस जिला अस्पताल में ऑर्थो सर्जन न होने के पोस्टर भी चस्पा कर दिए गए थे. यह पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. इसके बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मामले का संज्ञान लेकर जिला अस्पताल में ऑर्थो सर्जन की तैनाती के आदेश दिए थे. हड्डी रोग विशेषज्ञ न होने पर सीएमएस ने एक मेडिकल ऑफिसर को मरीजों को देखने की जिम्मेदारी दी है.

कलयुगी कंस! हमीरपुर में भाई ने की थी बहन और 2 भांजियों की हत्या, बचने के लिए किया ये काम

    follow whatsapp