हमीरपुर: पुरुष हो जाते हैं गायब फिर घूंघट में महिलाएं खेलती हैं होली, 300 साल पुरानी है परंपरा

नाहिद अंसारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में महिलाओं की होली खेलने की एक 300 साल पुरानी है. इस परंपरा में खास बात यह है कि इसमें सिर्फ महिलाएं ही आपस में होली खेलती हैं. इस दौरान पुरुषों का प्रवेश वर्जित रहता है. इस दौरान गांव की सभी महिलाएं शामिल रहती हैं. फिर शुरू होती है ऐसी होली जो शायद ही कहीं खेली जाती हो.

महिलाओं की ये खास होली हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाने के कुंडौरा गांव में खेली जाती है. यहां घूंघट में महिलाएं सिर्फ एक ही दिन होली खेलती हैं. ये परंपरा कई दशकों से चली आ रही है. इस दौरान गांव के सभी पुरुषों को गांव छोड़कर खेत-खलिहाल में जाना पड़ता है.

बुजुर्ग महिलाएं-छोटी बच्चियां, सभी होती हैं शामिल

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि घूंघट वाली महिलाओं की ये अनोखी होली बुंदेलखंड के हमीरपुर के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के सिर्फ कुंडौरा गांव में ही खेली जाती है. सबसे पहले सभी महिलाएं रामजानकी मंदिर में जमा होती हैं. यहां पूजा-अर्चना करने के बाद बुजुर्ग महिलाएं फाग गाती है. फिर महिलाएं टोलियां बनाकर गांव की हर गली और धार्मिक स्थानों से होते हुए होली खेलती हैं.

गांव की बुजुर्ग महिला देवरती ने बताया, “जब से उनकी शादी हुई है तभी से वह होली की इस परंपरा में हिस्सा ले रही हैं. हर साल बड़े ही अनोखे तरीके से यहां होली खेली जाती है. गांव की सरपंच सरिता देवी ने बताया कि देश के किसी भी कोने में ऐसी होली कहीं नहीं होती है, जिसमें पूरे गांव की महिलाएं सामूहिक तौर से होली खेलती हैं.”

ADVERTISEMENT

पुरुषों हो जाते हैं गांव से गायब

गांव की सरपंच ने बताया कि महिलाओं की होली और फाग कार्यक्रम शुरू होने से पहले गांव में एक भी पुरुष व नौजवान दिखाई नहीं देता है. सिर्फ बीमार पुरुषों को ही घरों में रहने की छूट रहती है. महिलाओं की फाग और होली के कार्यक्रम से पहले सभी पुरुष गांव से बाहर खेतों की तरफ निकल जाते है. ये लोग तभी वापस गांव लौटते है जब महिलाओं की होली का समापन हो जाता है.

ADVERTISEMENT

फोटो लेने पर दी जाती है सजा, लगाया जाता है जुर्माना

गांव की बुजुर्ग महिला देवरती ने बताया कि अगर कोई भी पुरुष इस दौरान उन्हें होली खेतले हुए देख लेता है या कोई भी फोटो लेता है तो उसकी खैर नहीं होती. उसे सजा दी जाती है और उसपर जुर्माना भी लगाया जाता है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT