दुल्हन ने किया गृह प्रवेश, उधर सोफे पर बैठा दूल्हा उठा ही नहीं, मैनपुरी के इस घर में ये क्या हुआ?
UP News: यूपी के मैनपुरी में शादी के 24 घंटे के अंदर ही दूल्हे की अचानक मौत हो गई. जैसे ही दुल्हन का गृह-प्रवेश हुआ, वैसे ही दूल्हा सोफे पर बैठ गया. पर वहीं उसकी अचानक मौत हो गई. जानिए ये पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

Mainpuri
UP News: उत्तर प्रदेश में शादी के 24 घंटे के अंदर ही दुल्हन विधवा हो गई. जिस घर में दुल्हन के आने की खुशियां बन रही थी, वहां कोहराम मच गया. जहां परिजन दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात के लिए कमरा सजा रहे थे, वहीं परिजनों को दूल्हे की अर्थी तैयार करनी पड़ी. ये सब इतना अचानक हुआ कि किसी को कुछ समझ में ही नहीं आया.









