ग्रेटर नोएडा: एनेस्थीसिया की ओवरडोज से हुई बच्ची की मौत? पिता ने अस्पताल पर लगाया ये आरोप

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां अस्पताल में बच्ची की मौत के मामले में बच्ची के पिता ने अस्पताल के खिलाफ थाना बीटा-2 में केस दर्ज करवाया है. बच्ची के पिता का आरोप है कि एनेस्थीसिया की ओवर डोज देने से बच्ची की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

इस अस्पताल के खिलाफ हुआ केस दर्ज

Gautam Buddh Nagar news: दरअसल ये आरोप ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल के खिलाफ दर्ज हुआ है. पिता का आरोप है कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसे एनेस्थीसिया की ओवर डोज दी गई, जिससे उनकी बच्ची की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, बीटा-2 थाना क्षेत्र के सेक्‍टर ओमेगा स्थित एडब्‍ल्‍यूएचओ हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले सतेंद्र एक आईटी कंपनी में कर्मचारी हैं. उनके डेढ़ साल की साल की बेटी को घर पर खेलते समय नाक पर चोट लग गई थी, इलाज के लिए पिता ने बच्‍ची को यर्थाथ अस्‍पताल में भर्ती करावाया था. मगर  इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.

पिता ने ये कहा

ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले पर बच्ची के पिता सतेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि, “ खेलते समय उसकी बेटी घर में गिर गई थी, जिस वजह से उसकी नाक पर चोट लग गई थी. उसे यथार्थ अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवया गया.  डॉक्टर ने कहा कि चोट के निशान ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करनी पड़ेगी, जिसके बाद डॉक्टर बेटी को सर्जरी रूम में लेकर गए.”

उन्होंने आगे बताया कि, “ सर्जरी के बाद बेटी को देखा तो वह बेहोश थी. बहुत देर तक होश नहीं आने के बाद डॉक्टर से बार-बार कहने के बाद बेटी को दोबारा आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जिसके बाद डॉक्टर ने कहा कि हार्ट अटैक आने की वजह से बच्चे की मौत हो गई है.”

ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले पर डीसीपी अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, “ सत्येंद्र यादव के द्वारा बेटी के यथार्थ अस्पताल में इलाज के दौरान लापरवाही के कारण मौत होने की तहरीर दी गई है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी.”

ग्रेटर नोएडा: विदेशी नस्ल का कुत्ता न देने पर बदमाशों ने मालिक को किया अगवा, की मारपीट

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT