गाजीपुर : 5 लड़कियों को बहलाकर अपने साथ मुंबई ले जा रही थी महिला, स्टेशन पर RPF ने फेल किया प्लान
Ghazipur News : गाजीपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक महिला अपने पड़ोस में रहने वाली 5 लड़कियों को बहलाकर मुबंई लेकर जा रही थी. व
ADVERTISEMENT
Ghazipur News : गाजीपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक महिला अपने पड़ोस में रहने वाली 5 लड़कियों को बहलाकर मुबंई लेकर जा रही थी. वहीं पुलिस ने 5 लड़कियों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने 5 लड़कियों को भी बरामद कर लिया है. जानकारी के मुताबिक महिला लड़कियों के परिवारजनों को बिना बताए मुंबई ले जा रही थी, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया.
बहला-फुसलाकर कर मुंबई ले जा रही थी महिला
दरअसल, गाजीपुर में एक शातिर महिला अपने पड़ोस में रह रहे 5 नाबालिक लड़कियों को बहला फुसलाकर और बिना उनके घर वालों को बताए उन्हें मुबंई लेकर जा रही थी लेकिन उसकी इस प्लानिंग पर गाजीपुर की पुलिस ने पानी फेर दिया है. पुलिस को इस बात की सूचना पहले ही मिल गई थी कि एक महिला अपने मोहल्ले के 5 लड़कियों को गाजीपुर से भगाकर मुबंई लेकर जाने वाली है. जिसके बाद से पुलिस फोर्स काफी एक्टिव दिखी और इस महिला को प्रयागराज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर गाजीपुर कोतवाली ले आई.
पड़ोस में रहती थी आरोपी
जानकारी के मुताबिक पूजा नाम की ये शातिर महिला हरियाणा के गुड़गांव में रहती थी और गाजीपुर में रोहित नामक युवक से दूसरी शादी करके रह रही थी. आरोपी पूजा ने अपने ही पड़ोस की लड़कियों को बहला फुसलाकर घरवालों की बिना जानकारी के मुंबई ले कर जा रही थी, जिसका पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने फेल किया प्लान
इस मामले में ज्यादा जामकारी देते हुए गाजीपुर के एसपी ज्ञानेंद्र नाथ ने बताया कि, 'उन्हें पहले से सूचना मिली थी कि गाजीपुर के रजदेपुर में रहने वाली पूजा नाम की महिला अपने मोहल्ले की कुल पांच नाबालिग लडकियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ मुंबई ले जा रही थी. इसे लेकर एक व्यक्ति ने हमे पहले सी सूचित कर दिया था. जिसके बाद से आरपीएफ गाजीपुर, वाराणसी, प्रयागराज को सूचित कर नजर रखने के लिए कहा गया. वहीं आरपीएफ प्रयागराज द्वारा नाबालिग लड़कियों और आरोपी पूजा के मिलने की सूचना प्राप्त हुई.जिसके बाद सभी को गाजीपुर लाया. आरोपी महिला पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.'
ADVERTISEMENT